ETV Bharat / state

कैथल में सम्राट महिर भोज प्रतिमा विवाद: राजपूत समाज का दावा, प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द - गुर्जर और राजपूत विवाद

कैथल में शुरू हुआ राजा मिहिर भोज की मूर्ति का विवाद थम नहीं रहा है. एक तरफ राजपूत समाज की तरफ से इस मामले को लेकर होई कोर्ट में याचिका दायर की गई है, तो दूसरी तरफ वो पुख्ता सबूत कोर्ट में पेश करने का दावा कर रहे हैं.

mihir bhoj statue controversy in kaithal
सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने का विरोध कर रहा है राजपूत समुदाय
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 12:08 PM IST

राजपूत समाज का दावा, प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द

कैथल: सम्राट मिहिर भोज की जाति पर गुर्जर और राजपूत समुदायों के बीच विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है. एक तरफ गुर्जर समुदाय सम्राट मिहिर को अपना वंशज बता रहा है तो दूसरी तरफ राजपूत समुदाय उन्हें अपना वंशज बता रहा है. इस बात को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने खड़े हैं. फिलहाल ये मामला हाई कोर्ट पहुंच चुका है. दोनों समुदायों का मानना है कि हाई कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट पहुंचा सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद, 3 अगस्त को होगी सुनवाई, गुर्जर समाज ने बैठक कर बनाई समिति

शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा कैथल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर राणा ने बताया कि गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रशासनिक अनुमति लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जो आवेदन किया था. उस आवेदन में कहीं पर भी मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द नहीं लिखा हुआ था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को स्थापित करने की अनुमति दी थी.

mihir bhoj statue controversy in kaithal
प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द- राजपूत समुदाय

वकील रणवीर राणा ने कहा कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद उनके नाम के आगे गुर्जर शब्द लिखवाया गया है. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जो अनुमति उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के नाम से दी है. उसी अनुसार चौक को बनाया जाए, यदि प्रशासन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं करेगा, तो फिर वो मजबूरन कोर्ट का सहारा लेंगे. रणवीर राणा ने कहा कि वो इस विषय को लेकर जल्द ही कैथल डीसी को ज्ञापन देंगे.

ये भी पढ़ें- मिहिर भोज मूर्ति विवाद: CM के साथ हुई बैठक के बाद अपने बयान से पलटा गुर्जर समाज, राजपूत समाज ने दोबारा शुरू किया धरना

उन्होंने कहा कि इस बात के दस्तावेज वो चंडीगढ़ हाई कोर्ट में 3 अगस्त को होने वाली सुनवाई में रखेंगे. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर राजपूत समाज ने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में केस दायर किया हुआ है. जिसकी सुनवाई आगामी 3 अगस्त को होनी है.

राजपूत समाज का दावा, प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द

कैथल: सम्राट मिहिर भोज की जाति पर गुर्जर और राजपूत समुदायों के बीच विवाद लगातार तूल पकड़ रहा है. एक तरफ गुर्जर समुदाय सम्राट मिहिर को अपना वंशज बता रहा है तो दूसरी तरफ राजपूत समुदाय उन्हें अपना वंशज बता रहा है. इस बात को लेकर दोनों समुदाय आमने-सामने खड़े हैं. फिलहाल ये मामला हाई कोर्ट पहुंच चुका है. दोनों समुदायों का मानना है कि हाई कोर्ट का फैसला सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट पहुंचा सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद, 3 अगस्त को होगी सुनवाई, गुर्जर समाज ने बैठक कर बनाई समिति

शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा कैथल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर राणा ने बताया कि गुर्जर समाज ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रशासनिक अनुमति लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जो आवेदन किया था. उस आवेदन में कहीं पर भी मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर शब्द नहीं लिखा हुआ था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति को स्थापित करने की अनुमति दी थी.

mihir bhoj statue controversy in kaithal
प्रशासन द्वारा दी गई अनुमति में नहीं है गुर्जर शब्द- राजपूत समुदाय

वकील रणवीर राणा ने कहा कि प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद उनके नाम के आगे गुर्जर शब्द लिखवाया गया है. उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जो अनुमति उन्होंने सम्राट मिहिर भोज के नाम से दी है. उसी अनुसार चौक को बनाया जाए, यदि प्रशासन इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं करेगा, तो फिर वो मजबूरन कोर्ट का सहारा लेंगे. रणवीर राणा ने कहा कि वो इस विषय को लेकर जल्द ही कैथल डीसी को ज्ञापन देंगे.

ये भी पढ़ें- मिहिर भोज मूर्ति विवाद: CM के साथ हुई बैठक के बाद अपने बयान से पलटा गुर्जर समाज, राजपूत समाज ने दोबारा शुरू किया धरना

उन्होंने कहा कि इस बात के दस्तावेज वो चंडीगढ़ हाई कोर्ट में 3 अगस्त को होने वाली सुनवाई में रखेंगे. बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर राजपूत समाज ने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में केस दायर किया हुआ है. जिसकी सुनवाई आगामी 3 अगस्त को होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.