ETV Bharat / state

कैथल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता! परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:43 PM IST

कैथल के नांगल गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर निष्पक्ष जांच ना करने का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन भी किया.

kaithal dowry murder
kaithal dowry murder

कैथल: राज्य में महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल के नांगल गांव से सामने आया है. जहां पर दहेज के लोभियों ने एक बेटी को दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया. वहीं मृतका के मायके वालों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

शादी के बाद से ही कर रहे थे परेशान

मृतका के पिता अमरजीत ने बताया कि वे सीवन गांव के रहने वाले हैं. उनकी बेटी रिम्पी की शादी आठ साल पहले कैथल के गांव नांगल में गुरमीत नामक युवक से की गई थी, लेकिन शुरू से ही ससुराल पक्ष वाले लड़की को दहेज लेकर आने के लिए उत्पीड़ित कर रहे थे. कई बार उसको पीट कर घर से भी निकाला गया, लेकिन बार-बार मामला पंचायत में आने के बाद सुलझा लिया जाता था.

कैथल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता! परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

एक बार तो उनका उत्पीड़न इतना बढ़ गया था कि ससुराल वालों ने लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन विवाहिता ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई थी. उस समय भी पुलिस केस हुआ था, लेकिन मामला पंचायत में आने के बाद फिर दोनों का समझौता हो गया और उनको वापस ससुराल में भेजा गया, लेकिन इस बार ससुराल वालों ने लड़की की हत्या ही कर दी.

मृतक के परिजनों का कहना है कि हमारे पास बीती रात 12 बजे फोन आया था कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. ये मौत करंट लगने से हुई है. जब हमने मौके पर जाकर देखा तो लड़की घर पर नहीं थी. पुलिस वाले अपने साथ उसके शव को उठाकर ले गए थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो उनको ऐसा कुछ भी नहीं लगा, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई हो.

पुलिस पर ठीक से जांच ना करने के लगे आरोप

उनका आरोप है कि उनकी बेटी को करंट लगाकर मारा गया है और पुलिस भी आरोपियों का ही साथ दे रही है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बता दें कि, ये मामला सीवन थाने के अंतर्गत आता है. वहीं बुधवार को थाने में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश पूरी करेंगे फरीदाबाद के युवा

कैथल: राज्य में महिलाओं पर अत्याचार व उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल के नांगल गांव से सामने आया है. जहां पर दहेज के लोभियों ने एक बेटी को दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया. वहीं मृतका के मायके वालों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.

शादी के बाद से ही कर रहे थे परेशान

मृतका के पिता अमरजीत ने बताया कि वे सीवन गांव के रहने वाले हैं. उनकी बेटी रिम्पी की शादी आठ साल पहले कैथल के गांव नांगल में गुरमीत नामक युवक से की गई थी, लेकिन शुरू से ही ससुराल पक्ष वाले लड़की को दहेज लेकर आने के लिए उत्पीड़ित कर रहे थे. कई बार उसको पीट कर घर से भी निकाला गया, लेकिन बार-बार मामला पंचायत में आने के बाद सुलझा लिया जाता था.

कैथल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता! परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

एक बार तो उनका उत्पीड़न इतना बढ़ गया था कि ससुराल वालों ने लड़की के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन विवाहिता ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई थी. उस समय भी पुलिस केस हुआ था, लेकिन मामला पंचायत में आने के बाद फिर दोनों का समझौता हो गया और उनको वापस ससुराल में भेजा गया, लेकिन इस बार ससुराल वालों ने लड़की की हत्या ही कर दी.

मृतक के परिजनों का कहना है कि हमारे पास बीती रात 12 बजे फोन आया था कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. ये मौत करंट लगने से हुई है. जब हमने मौके पर जाकर देखा तो लड़की घर पर नहीं थी. पुलिस वाले अपने साथ उसके शव को उठाकर ले गए थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो उनको ऐसा कुछ भी नहीं लगा, जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई हो.

पुलिस पर ठीक से जांच ना करने के लगे आरोप

उनका आरोप है कि उनकी बेटी को करंट लगाकर मारा गया है और पुलिस भी आरोपियों का ही साथ दे रही है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बता दें कि, ये मामला सीवन थाने के अंतर्गत आता है. वहीं बुधवार को थाने में पहुंचकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की ये ख्वाहिश पूरी करेंगे फरीदाबाद के युवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.