कैथल: अमरगढ़ गामड़ी कॉलोनी कैथल में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक शख्स 120 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. शख्स की पहचान महाबीर के रूप में हुई है जो कैथल के ही देवीगढ़ गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शख्स लगभग चार घंटे तक मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ा रहा. जैसे-जैसे लोगों को इसके बारे में पता चला तो वो मोबाइल टावर के पास इकट्ठा हो गए.
देखते ही देखते भारी भीड़ मोबाइल टावर के आसपास इकट्ठा हो गई. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शख्स को समझा बुझाकर टावर से नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि शख्स बार-बार टावर से कूदने की धमकी दे रहा था. जिसकी वजह से हर कोई महाबीर को समझाने की कोशिश कर रहा है. मोबाइल टावर पर चढ़े महाबीर ने करीब चार घंटे तक हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 2 साल की बच्ची का अपहरण, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
जिसके बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. बताया जा रहा है कि ये शख्स मानसिक रूप से परेशान है और शराब का आदी भी है. उसने पारिवारिक झगड़े के बीच ये कदम उठाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये शख्स पहले भी गांव क्योड़क में एक बार टावर पर चढ़ चुका है. इसके साथ ही ये लगातार आत्महत्या की धमकी भी परिवार और आस पड़ोस के लोगों को देता है. सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेन्द्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक शख्स टावर पर चढ़ा है. इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताता कि शक्स को सही सलामत नीचे उतार लिया गया है और उससे पूछताछ की जारी है.