ETV Bharat / state

कैथल: अनियमितता पाए जाने पर दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द - कैथल खाद अनियमिता लाइसेंस रद्द

कैथल की कई दुकानों में खाद की गुणवत्ता और भंडारण जांचने के लिए निरीक्षण किया गया. इस दौरान अनियमिता पाए जाने पर दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए गए.

license suspend fertilizer vendors kaithal
कैथल में 2 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 7:19 AM IST

कैथल: कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न दुकानों में खाद की गुणवत्ता और भंडारण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो खाद विक्रेताओं द्वारा की गई अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए संबंधित फर्मों के लाइसेंस रद्द किए गए.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कैथल में खाद का भंडारण भरपूर मात्रा में है. यूरिया खाद के लगभग 3 लाख बैग का भंडारण है. डॉ. कर्मचंद ने किसानों से आह्वान किया कि जो भी किसान खाद लेने के लिए आए वो अपने साथ सॉयल हेल्थ कार्ड और अपना आधार कार्य लेकर आएं.

अनियमितता पाए जाने पर दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूरिया और डीएपी से संबंधित कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गेहूं और जीरी के दिनों में अक्सर यूरिया खाद की कमी हो जाती है, क्योकि खाद विक्रेता ब्लैक में खाद बेचते हैं. उसी का निरीक्षण करते हुए ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलनः हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट के वकील फ्री में लड़ेंगे किसानों के मुकदमे

कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने कहा कि यदि कोई खाद विक्रेता यूरिया के साथ किसान को किसी प्रकार की दवाई देते हैं तो उसके खिलाफ एफसीओ 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी और कैथल में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए किसान संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारी और लघु सचिवालय स्थित कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकता है.

कैथल: कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न दुकानों में खाद की गुणवत्ता और भंडारण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो खाद विक्रेताओं द्वारा की गई अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए संबंधित फर्मों के लाइसेंस रद्द किए गए.

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कैथल में खाद का भंडारण भरपूर मात्रा में है. यूरिया खाद के लगभग 3 लाख बैग का भंडारण है. डॉ. कर्मचंद ने किसानों से आह्वान किया कि जो भी किसान खाद लेने के लिए आए वो अपने साथ सॉयल हेल्थ कार्ड और अपना आधार कार्य लेकर आएं.

अनियमितता पाए जाने पर दो खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यूरिया और डीएपी से संबंधित कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गेहूं और जीरी के दिनों में अक्सर यूरिया खाद की कमी हो जाती है, क्योकि खाद विक्रेता ब्लैक में खाद बेचते हैं. उसी का निरीक्षण करते हुए ये कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़िए: किसान आंदोलनः हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट के वकील फ्री में लड़ेंगे किसानों के मुकदमे

कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद ने कहा कि यदि कोई खाद विक्रेता यूरिया के साथ किसान को किसी प्रकार की दवाई देते हैं तो उसके खिलाफ एफसीओ 1985 के तहत कार्रवाई की जाएगी और कैथल में किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए किसान संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारी और लघु सचिवालय स्थित कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.