कैथल: हरियाणा में सरकार का गठन होते ही विधायक और मंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. पदभार ग्रहण करते ही विधायक और मंत्रियों ने अधिकारियों की बैठक लेनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा की उपस्थिति में कैथल से विधायक लीलाराम गुर्जर ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को सुने और जल्द से जल्द उनका निवारण करें. विधायक ने ये भी कहा कि अगर आपके पास कोई हमारा कार्यकर्ता या आम आदमी आता है को उसकी समस्या को गंभीरता से लें और उसकी समस्या को सुलझाएं.
ये भी पढ़ें- हिसार: डिप्टी स्पीकर की अधिकारियों को चेतावनी! बोले- लापरवाही की तो होगी कार्रवाई
साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को भी स्पेशल बोला है कि कैथल में क्राइम कैसे बढ़ रहा है उस पर भी आप रोक लगाएं वरना कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. विधायक लीलाराम ने कहा कि मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को कहा है कि सभी काम जिले में पारदर्शिता से होने चाहिए और जो भी योजनाएं चला रखी हैं उनका लाभ आमजन तक पहुंचना चाहिए.