कैथल: पुंडरी में अपहरण के बाद युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने देर शाम मृतक बलराज के परिजनों को सांत्वना देने पूंडरी पहुंची. कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मृतक बलराज के परिजनों को सांत्वना दी और इस दुख भरी घड़ी में शक्ति और धैर्य से काम लेने के लिए कहा.
इस दौरान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सैलजा ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो चुकी है. आए दिन दलित और गरीब वर्ग पर अत्याचार हो रहे हैं. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कार्रवाई जल्दी से जल्दी करनी चाहिए. बीजेपी राज में रोजाना क्राइम बढ़ता जा रहा है.
इसके आगे कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के कारण जंगलराज चल रहा है. यहां पर ना ही बेटियां सुरक्षित हैं और ना ही हमारे बेटे. अपराधी के मन में डर होना चाहिए, जबकि अब डर आम लोगों के मन में बैठ गया है.
ये भी पढ़िए: कैथल में अपहरण के बाद युवक की हत्या
उन्होंने पुंडरी युवक हत्या मामले पर कहा कि मैं और कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हैं और पीड़ित परिवार को तब न्याय मिलेगा जब मृतक लड़के के हत्यारे को पुलिस पकड़ लेगी. गौरतलब है कि 6 नवंबर को कुछ लोगो ने मृतक को अगवा करके मौत के घाट उतार दिया था.