कैथल: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के गढ़ यानी की कैथल में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने रणदीप सुरजेवाला पर कई सियासी बाण छोड़े.
सुरजेवाला पर गुर्जर का वार
फिल्मी अंदाज में रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए गुर्जर ने कहा कि तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, 24 तारीख को सवेरे वाली गाड़ी से चले जाओगे. इसके आगे गुर्जर ने कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के 70 साल के दाग को साफ किया है. उसी तरह से इस बार बीजेपी सुरजेवाला की 15 साल की गिरदावरी को तोड़ेंगी.
सुरजेवाला को जनता सिखाएगी सबक-गुर्जर
वहीं रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 'ये बात तो चौटाला साहब भी कहते थे, चौटाला साहब से सुरजेवाला को ज्ञान ले लेना चाहिए. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि जो वो कहते हैं कि 100 सुनार की, एक लुहार की और ऐसी चोट मारता हूं कि 10 पीढ़ियां तक याद रखती है. इस बार जनता उन्हें ऐसी चोट मारने वाली है कि कई पीढ़ियों तक वो उसको भूल नहीं पाएंगे.'
ये भी पढ़िए: कांग्रेस ने खेला 'महिला कार्ड'! जानिए मेनिफेस्टो में क्या है खास
हरियाणा कांग्रेस के मेनिफेस्टो को बताया ढकोसला
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ ढकोसला है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कौन विश्वास करेगा, क्योंकि उनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होने वाली है और कांग्रेस 10 सीटों पर सिमटने वाली है.