कैथल: चीका के मार्केट कमेटी के अधिकारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब भारी संख्या में संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य वहां पहुंचे और दफ्तर का घेराव कर दिया. घेराव के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य मार्केट कमेटी कार्यालय में दरी बिछाकर बैठ गए और वहां पर धरना शुरू कर दिया.
धरने प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग किसान नेताओं ने अपने-अपने विचार किसानों के साथ सांझा किए व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गुहला विधायक जननायक जनता पार्टी ईश्वर सिंह का पुतला भी फूंका.
ये भी पढ़ें: जो बीजेपी का विरोध कर रहे हैं वो किसान नहीं, राजनीति से प्रेरित हैं: सांसद
तीन कृषि कानूनों की वापसी तक किसान करेंगे प्रदर्शन
जानकारी देते हुए किसान नेता चमकौर सिंह व चरणजीत कौर ने बताया कि जब तक सरकार किसानों पर लागू किए तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक ये धरने प्रदर्शन लगातार जारी रहेंगे और गुहला विधायक का भी विरोध लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: गोहाना की अनाज मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
26 मार्च को किसान करेंगे भारत बंद
उन्होंने बताया कि आने वाली 26 मार्च को किसान जत्थे बंदियों के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका समय सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रखा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार द्वारा एफसीआई गोदामों को खत्म करने का भी प्रयास कर रही है.