ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई अपहरण की गुत्थी, 3 किडनैपर गिरफ्तार - कैथल तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने 48 घंटे से भी कम वक्त में अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने अपहरण हुए ड्राइवर और क्लीनर को सकुशल रिहा करवा लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है.

kidnapped driver and cleaner rescued
पुलिस ने छुड़ाए अपहरण हुए ड्राइवर और क्लीनर, 3 किडनैपर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 3:16 PM IST

कैथल: कैथल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो युवकों के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों युवकों को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अपहरणकर्ताओं ने युवकों के परिजनों से 1 लाख रुपये की डिमांड की थी.

कैथल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए दोनों युवकों को सकुशल रिहा करवा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद किया गया है.

क्या था मामला?

बता दें कि 11 जून की शाम 5 बजे कैथल के शिव कॉलोनी से ड्राइवर और क्लीनर का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने दोनों की रिहाई की एवज में 1 लाख रुपये की मांग की थी. बलराज नगर निवासी प्रवीण कुमार की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था उनके पड़ोस में विक्रम नाम का शख्स रहता है, जो ड्राइवरी का काम करता है और शिकायतकर्ता का भाई रोहताश भी विक्रम के पास बतौर क्लीनर का कार्य करता है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: बाथरूम में लटका मिला विवाहिता का शव, पति और ससुर पर लगा हत्या का आरोप

शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 जून की शाम 5 बजे काले रंग के गाड़ी में तीन से चार नौजवान लड़के आए और विक्रम और रोहतास को साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद उसी रात विक्रम की पत्नी रजनी के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया और उन्होंने ने कहा कि विक्रम और रोहतास उनके कब्जे में हैं. जिनकी रिहाई के लिए 1 लाख रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़िए: दिनदहाड़े अपहरण और 20 लाख फिरौती की मांग, ऐसे फिल्मी स्टाइल में बदमाशों के चंगुल से भागा हनीफ

फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही अपहरण की गए दोनों युवकों को भी रिहा करवा लिया गया है. साथ ही पुलिस बाकी के अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी कर रही है.

कैथल: कैथल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो युवकों के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों युवकों को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. अपहरणकर्ताओं ने युवकों के परिजनों से 1 लाख रुपये की डिमांड की थी.

कैथल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए दोनों युवकों को सकुशल रिहा करवा लिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपहरण की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद किया गया है.

क्या था मामला?

बता दें कि 11 जून की शाम 5 बजे कैथल के शिव कॉलोनी से ड्राइवर और क्लीनर का अपहरण हुआ था. अपहरणकर्ताओं ने दोनों की रिहाई की एवज में 1 लाख रुपये की मांग की थी. बलराज नगर निवासी प्रवीण कुमार की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया था उनके पड़ोस में विक्रम नाम का शख्स रहता है, जो ड्राइवरी का काम करता है और शिकायतकर्ता का भाई रोहताश भी विक्रम के पास बतौर क्लीनर का कार्य करता है.

ये भी पढ़िए: पानीपत: बाथरूम में लटका मिला विवाहिता का शव, पति और ससुर पर लगा हत्या का आरोप

शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 जून की शाम 5 बजे काले रंग के गाड़ी में तीन से चार नौजवान लड़के आए और विक्रम और रोहतास को साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए. इसके बाद उसी रात विक्रम की पत्नी रजनी के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया और उन्होंने ने कहा कि विक्रम और रोहतास उनके कब्जे में हैं. जिनकी रिहाई के लिए 1 लाख रुपये देने होंगे.

ये भी पढ़िए: दिनदहाड़े अपहरण और 20 लाख फिरौती की मांग, ऐसे फिल्मी स्टाइल में बदमाशों के चंगुल से भागा हनीफ

फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में कार्रवाई करते हुए अबतक तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही अपहरण की गए दोनों युवकों को भी रिहा करवा लिया गया है. साथ ही पुलिस बाकी के अपहरणकर्ताओं की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.