ETV Bharat / state

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं - kamlesh dhanda khula darbar

हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने शनिवार को कलायत हलके में खुला दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने जनता की कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा और चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Kamlesh Dhanda
Kamlesh Dhanda
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 9:44 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 3:47 PM IST

कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं की शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कार्य हो रहा है. पूरे प्रदेश के साथ-साथ हलका कलायत की बिजली, पानी और अन्य मूलभूत जरूरतों की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता है.

राज्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं

बता दें कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कलायत के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्या सुनने के दौरान बातचीत कर रही थी. उन्होंने खुला दरबार में आई जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का संबंधित विभाग तुरंत निवारण करके उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है

'लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई'

कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ आम जन को समयबद्घ मुहैया करवाएं. लोगों की समस्याओं का निवारण करने में जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

'समस्याओं के निपटान के लिए लगाया गया खुला दरबार'

राज्यमंत्री ने कहा कि कलायत हलका पिछले 15 वर्षों से पिछड़ा हुआ था. जिन भी गांवों में पीने के पानी या पानी की निकासी जैस अन्य समस्याएं हैं, उनका निवारण अधिकारी मौके पर जाकर करें. हलके के लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए नियमित रूप से खुला दरबार लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्या का निवारण जल्द हो सके.

'प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान'

इस मौके पर राज्यमंत्री ने पिछले खुले दरबार में आई हुई शिकायतों पर हुई कार्रवाई के बारे में फीडबैक ली. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आम जन की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों को संवेदनशील होकर प्राथमिकता के आधार पर हल करें.

कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं की शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कार्य हो रहा है. पूरे प्रदेश के साथ-साथ हलका कलायत की बिजली, पानी और अन्य मूलभूत जरूरतों की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता है.

राज्यमंत्री ने सुनी जनता की समस्याएं

बता दें कि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कलायत के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्या सुनने के दौरान बातचीत कर रही थी. उन्होंने खुला दरबार में आई जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का संबंधित विभाग तुरंत निवारण करके उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें- करनाल की महिलाएं बोलीं- आज भी सड़क पर अकेले निकलने से डर लगता है

'लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई'

कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ आम जन को समयबद्घ मुहैया करवाएं. लोगों की समस्याओं का निवारण करने में जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ सख्त आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

'समस्याओं के निपटान के लिए लगाया गया खुला दरबार'

राज्यमंत्री ने कहा कि कलायत हलका पिछले 15 वर्षों से पिछड़ा हुआ था. जिन भी गांवों में पीने के पानी या पानी की निकासी जैस अन्य समस्याएं हैं, उनका निवारण अधिकारी मौके पर जाकर करें. हलके के लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए नियमित रूप से खुला दरबार लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्या का निवारण जल्द हो सके.

'प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान'

इस मौके पर राज्यमंत्री ने पिछले खुले दरबार में आई हुई शिकायतों पर हुई कार्रवाई के बारे में फीडबैक ली. उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी आम जन की बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों को संवेदनशील होकर प्राथमिकता के आधार पर हल करें.

Last Updated : Mar 8, 2020, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.