कैथल: जिला पुलिस ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा के लिए हरियाणा रोडवेज के सहयोग से बस स्टैंड कार्यशाला में ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी. जिसमें ट्रैफिक स्कूल स्टूडेंट और रोडवेज कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान उन्हें बताया गया कि सड़क पर चलते हुए क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
ट्रैफिक पुलिस एसएचओ मुख्तियार सिंह और हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक रामकुमार ने ट्रैफिक नियमों के बारे में विद्यार्थियों और स्टाफ कर्मचारियों को जानकारी दी. उन्होंने कहां की सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना सबसे जरूरी है. ये हमारे लिए तो अच्छा होता ही है, साथ में सड़क पर चल रहे अन्य यात्रियों के लिए भी जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में बनाया जाएगा पराली से ईंधन, लगाए जा रहे हैं दो प्लांट
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी सीट बेल्ट का प्रयोग करें और निर्धारित गति पर ही वाहन को चलाएं. साथ ही उन्हें बताया गया कि शराब का सेवन करके गाड़ी बिल्कुल भी न चलाएं. अगर किसी का जरूरी फोन आए तो गाड़ी को साइड में लगाकर तभी फोन को सुनें.
हालांकि, कई बार देखने में मिलता है कि रोडवेज कर्मचारी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और कई घटनाएं रोडवेज बस के द्वारा होती है, इसलिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोडवेज कर्मचारियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई.