कैथल: हरियाणा में गेहूं की खरीद 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. इसी को देखते हुए कैथल प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है. जिसमें किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए किसी भी समस्या से ना जूझना पड़े.
इसी को देखते हुए कैथल प्रशासन की तरफ से एसडीएम कमलप्रीत कौर ने कैथल अनाज मंडी का दौरा किया और देखा कि कहीं किसी भी तरह की कोई कमी तो नहीं रह गई. हालांकि, वहां पर गेहूं परचेज सेंटर से संबंधित सभी कर्मचारी मौजूद थे और एसडीएम कमलप्रीत कौर ने उनको निर्देश दिए कि किसी भी किसान को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसका ध्यान सभी कर्मचारी रखें.
उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी जिसके लिए हमने जितने भी जिले में सीएससी सेंटर के ऑपरेटर हैं उनकी ड्यूटी अनाज मंडी में पास बनाने के लिए लगाई है और उनकी ट्रेनिंग भी कराई गई है, ताकि उनको किसी तरह की समस्या ना हो और किसान का काम जल्दी हो.
उन्होंने कहा कि कैथल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, हमने किसानों की सुविधा के लिए गेहूं पर्चेज सेंटर भी बढ़ाकर 250 कर दिए हैं,, ताकि किसानों को ज्यादा दूर ना जाना पड़े और निर्धारित समय पर ही उनकी गेहूं की खरीद सरकार कर सके.