कैथल: शहर के रेलवे गेट पर कुछ बदमाशों ने एक महिला दुकानदार और वहां रेहड़ी लगाने वालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस मारपीट का वीडियो दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियों में देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश लाठी-डंडों से दो महिलाओं और बीच बचाव करने आए लोगों पर हमला कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये मारपीट महिला की दुकान के सामने रेहड़ी लगाने को लेकर शुरू हुई थी.
इस झगड़े को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वो यहां पिछले कई वर्षों से मिट्टी के बर्तन बेचने का काम कर रही है. उसके पति की मौत हो चुकी है और वो अपनी बेटी के साथ दुकान चलाती है. वहीं उसकी दुकान के सामने ही उसके परिवार के अन्य लोग रेहड़ी लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं. लेकिन बदमाश उन्हें रोजाना परेशान करते हैं और वहां से रहेड़ी हटाने के लिए कहते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि वो लोग हमारी रेहड़ी हटवा कर अपनी रेहड़ी यहां लगाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, VIDEO आया सामने
इसी बात को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था और सोमवार को 4 से 5 बदमाशों ने आकर महिला और उसके परिवार पर हमला कर दिया. महिला का आरोप है कि बदमाशों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए और पुरुषों के साथ भी मारपीट की जिसमें सभी को चोटें लगी है. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.