कैथल: पंजाब के पटियाला में निहंगों द्वारा हरजीत सिंह के हाथ काटे जाने की घटना सभी को हैरान कर दिया था. डॉक्टरों की सफल सर्जरी के बाद जाबाज हरजीत सिंह ठीक हो गए थे. इसके बाद उनका प्रमोशन भी हो गया था. इसी बीच कैथल में पुलिस प्रशासन ने जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के नाम से ‘मैं भी हरजीत सिंह’ स्पेशल अभियान चलाया. कैथल पुलिस ने हरजीत सिंह को सम्मानित करने की बता कही है.
इस दौरान जिले के हर नाका, थाने और सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथों में ‘मैं भी हरजीत सिंह’ नाम का स्लोगन दिखाई दिए. इतना ही नहीं पुलिसकर्मी कोरोना से बचाने के लिए कई अन्य तरह के स्लोगन भी हाथों में लिए हुए थे. इनमें से ‘ना थकेंगे ना हारेंगे, कैथल पुलिस’, ‘आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित’, ‘मत करो इतनी मस्ती, जिदंगी नहीं इतनी सस्ती’, कुछ ऐसे ही स्लोगन के साथ कैथल पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का काम किया.
ये भी जानें- राहत: पलवल में 9 दिन से सामने नहीं आया कोरोना का एक भी मामला
सभी पुलिसकर्मियों ने कहा कि हम जांबाज सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के साथ खड़े है. पुलिस द्वारा इस मुहिम को आईजी हरदीप दून ने हरजीत सिंह को सम्मान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने में कोरोना वॉरियर्स का भी हमें सम्मान करना चाहिए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब के पटियाला में ड्यूटी करते समय एसआई हरजीत सिंह पर हमला हुआ था., ये हमला निहंगों द्वारा किया गया था. कैथल पुलिस ने हरजीत सिंह को सम्मान देते हुए उसे अपना आईकोन माना है.