ETV Bharat / state

कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब नाके पर आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस की टीम पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

kaithal police arrested two accused
कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:03 PM IST

कैथल: मंगलवार को सीवन थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 28 वर्षीय युवक के अपहरण के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस को फिरौती में लिए गए कुछ रूपये और इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद हुई है.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि ज्ञान सिंह निवासी गुना की शिकायत के मुताबिक उसका 28 वर्षीय भतीजा राहुल ठेकेदारी का काम करता है जो 14 फरवरी को घर से काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन शाम को वो वापिस घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने सीवन थाने में मामला दर्ज कराया.

कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कैथल: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने ही उतारा मौत के घाट

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति राहुल को किसी झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और आरोपियों की तलाश में निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें: कैथल: छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली लगने से मौत

हाईवे पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया जिसको देख आरोपियों जींद की तरफ जाने की कोशिश की समय रहते पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा. एसएचओ राजेश कुमार ने ये भी बताया कि जब इन आरोपियों को नाके पर रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

कैथल: मंगलवार को सीवन थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक 28 वर्षीय युवक के अपहरण के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस को फिरौती में लिए गए कुछ रूपये और इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद हुई है.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि ज्ञान सिंह निवासी गुना की शिकायत के मुताबिक उसका 28 वर्षीय भतीजा राहुल ठेकेदारी का काम करता है जो 14 फरवरी को घर से काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन शाम को वो वापिस घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने सीवन थाने में मामला दर्ज कराया.

कैथल: युवक का अपहरण करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कैथल: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने ही उतारा मौत के घाट

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति राहुल को किसी झूठे केस में फंसाने का दबाव बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और आरोपियों की तलाश में निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें: कैथल: छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली लगने से मौत

हाईवे पर पुलिस द्वारा नाका लगाया गया जिसको देख आरोपियों जींद की तरफ जाने की कोशिश की समय रहते पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा. एसएचओ राजेश कुमार ने ये भी बताया कि जब इन आरोपियों को नाके पर रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.