कैथलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के चलते पूरे देश में अमृत (Kaithal SP flagged off the Tiranga yatra) महोत्सव मनाया जा रहा है और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा (Har Ghar Tiranga Abhiyan ) है. अभियान के तहत पुलिस ने भी तिरंगा यात्रा निकाली और शहरवासियों को भी अपने घरों व कार्यालयों पर तिरंगे फहराने का संदेश दिया. पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि जिला पुलिस ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े तक शामिल हुए हैं. इस तिरंगा यात्रा का मकसद देश के हर नागरिक में देश भक्ति तथा तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना बढ़ाना है.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में (Tiranga yatra in villages of kaithal) मनाया जा रहा है और उसी कड़ी में कैथल पुलिस द्वारा भी हर थाने तथा हर चौकी पर तिरंगा ध्वज फहराया जा रहा है. यात्रा से युवाओं और बुजुर्गों में देश के प्रति सम्मान व निष्ठा की भावना को पैदा करना है. 15 अगस्त को देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और ये तिरंगा यात्रा लोगों काे आजादी के लिए अपना बलिदान देने वालों की शहादत याद करवाएगी. तिरंगा यात्रा में कलायत के डीएसपी सज्जन कुमार सहित पुलिस विभाग के सैकड़ों कर्मचारियों ने भी भाग लिया तथा तिरंगा लहराते दिखे.
पुलिस के साथ तिरंगा यात्रा में स्कूलों के छात्र भी शामिल हुए. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में (Tiranga yatra titram) छात्र हाथों में तिरंगे लहराते नजर आए और भारत मां की जय के नारे भी लगाए. गांव तीतरम का थाना तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया. थाने में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिस में आस-पास के गांवों के दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद थाने के अधीन पड़ने वाले सभी गांव से तिरंगा यात्रा निकाली गई.