कैथल: पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने नशा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है. कैथल सीआईए टू परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह ने इसकी जानकारी दी.
डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में टीम दोपहर की पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस लाइन के पास मौजूद थी. जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली की राजस्थान के झालावाड़ जिले के गांव बलयो का रहने वाला श्यामलाल पुत्र शंकरलाल मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करता है. आज कैथल में स्मैक की सप्लाई करने के लिए वो आया हुआ है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी नाइजीरिया का नागरिक
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए रेड करके श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से खबर मिलने के बाद मौके पर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार कैथल आशीष कुमार पहुंचे. जब उनके सामने संदिग्ध श्यामलाल की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक पिट्ठू बैग में पॉलिथीन के अंदर से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इस संबंध में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी श्यामलाल राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर आया था और कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद इलाके में इसकी सप्लाई करनी थी. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान में डोडा पोस्त तस्करी का एक मामला पहले से दर्ज है. इसके अलावा उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की ये खेप किसको सप्लाई की जानी थी.
ये भी पढ़ें- कैथल में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की कीमत की अफीम बरामद