कैथल: जिला पुलिस के पास आमतौर पर शिकायतें आ रही थी कि सब्जी मंडी में भीड़ ज्यादा होती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते. मुंह पर मास्क नहीं लगाते और दुकानदार ना तो मास्क लगाते हैं ना ही दस्ताने पहनते हैं.
इसके लिए आज पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. जिसका असर भी देखने को मिला है. सोमवार को मंडी में भीड़ कम दिखाई दी और जो रेहड़ियों पर सब्जी बेचते हैं उनको भी हटाया गया.
पुलिस का कहना है कि हमारे पास पुलिस अधीक्षक के भी आदेश हैं कि कैथल सब्जी मंडी पर विशेष नजर बनाकर रखी जाए, क्योंकि जिले की कई अन्य सब्जी मंडी से कोरोना वायरस केस सामने आ चुके हैं, इसलिए हमें सब्जी मंडी में और ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी.
सब इंस्पेक्टर धर्मपाल का कहना है कि रेहड़ी वाले अपनी सब्जी कॉलोनियों और शहर में फेरी लगाकर बेचें. एक जगह पर रेहड़ीवाले इकट्ठा ना हों. पुलिस ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ये अभियान लगातार जारी रहेगा.