कैथल: राजौंद पुलिस ने बुलेट बाइक का 50 हजार रुपये का चालान काटा है. पटाखा चलाने पर पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद सब इंस्पेक्टर चंद्रभान की टीम ने राजौंद से बीरबांगड़ा रोड पर शाम के समय साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालते हुए कई चक्कर लगा चुकी बुलेट मोटरसाइकिल एचआर08वाई-4330 के चालक को काबू किया.
पुलिस द्वारा यातायात नियमों अंतर्गत की गई कार्रवाई के दौरान उपरोक्त बुलेट बाइक का 50 हजार रुपए का चालान किया गया. ट्रैफिक रुल की घोर अनदेखी करने के आरोप के तहत मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई.
ये भी पढ़ें- करनाल: 12वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकार पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक के पटाखों कारण क्षेत्र में दशहत फैल जाती है, जिसके दौरान पास से जा रहे अन्य दुपहिया वाहन चालक व नागरीकों में अचानक पैदा हुए भय कारण दुर्घटना होनें का अंदेशा बना रहता है. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा आदेश जारी किए गये है कि सभी थाना प्रबंधक अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार की बाइकों पर निरंतर शिकंजा कसते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं.