कैथल: कैथल में हर वर्ष की भांति इस बार भी माता गेट पर माता फूलन देवी व मां शीतला देवी माता का मेला लगता है. जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी ज्यादातर बाजीगर समुदाय के लोग मत्था टेकते हैं और अपनी मन्नत को पूरा करते हैं.
सरकार द्वारा सोमवार को कर्फ्यू का आर्डर जारी किया गया. उसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई और फिर कैथल पुलिस मेले में लोगों को वापिस जाने की सूचना देने के लिए वहां पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने श्रदालुओं पर डंडे बरसाए.
ये भी पढ़ें- हिसार: महंत चंदनपुरी पर हमला करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. हर रोज़ रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.