कैथल: जिला पुलिस ने एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर खाते से रुपए उड़ाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यकाल में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कैथल के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम ने जींद से दो आरोपियों को 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया था और अदालत से 3 दिन का रिमांड हासिल किया था.
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी अब तक एटीएम क्लोन की 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की नकदी लोगों के बैंक खाते से उड़ा चुके हैं. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई 2020 को पूंडरी का एक मामला था जिसमें इन दोनों आरोपियों ने एटीएम का क्लोन तैयार कर ₹60,000 बैंक खाते से निकाल लिए थे. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कैथल के साइबर सेल ने जांच शुरू की थी.
जांच के दौरान जींद निवासी जोगिंदर और प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से क्लोनिंग डिवाइस एक मोबाइल फोन और ₹44000 बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है और कई मामलों में हरियाणा के साथ साथ अन्य प्रदेशों में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.