कैथल: जिला पुलिस ने सूचना के आधार पर नकली पेस्टिसाइड्स से भरी दो गाड़ियों को जब्त किया है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के कब्जे से पुलिस ने 52 पेटी नकली पेस्टिसाइड पड़की है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.
चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि हमको एसडीओ एग्रीकल्चर का फोन आया था. जिसमें उन्होंने बताया कि दो गाड़ियों में 3 लोग खेती से संबंधित पेस्टिसाइड दवाइयों की अदला बदली कर रहे हैं. जिसमें उनको शंका है कि ये दवाई नकली हो सकती है. पुलिस ने मौके पर जाकर रेड की और उनकों रंगे हाथ पकड़ लिया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन दोनों गाड़ियों को दवाई सहित कब्जे में ले लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चौकी इंचार्ज शमशेर सिंह ने बताया कि इनको न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इनसे हम जानकारी जुटा सके कि है नकली पेस्टिसाइड कहां से लेकर आए हैं और इनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इनसे ये भी जानकारी मिल सकती है कि इन्होंने किन-किन दुकानों पर ये सप्लाई किया है.
ये भी पढ़ें- बागवानी बढ़ाने को लेकर क्या है सरकार की योजना? देखिए ये रिपोर्ट