कैथल: स्वीडन में आयोजित जूनियर गोल्डन गर्ल इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कैथल की लाशु यादव ने जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर भारत व हरियाणा का नाम रोशन किया है. बता दें कि गौरतलब है कि लाशु यादव कैथल के डीएवी स्कूल की 12वीं क्लास की छात्रा है. उसने 66 किलोग्राम भार वर्ग में जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
ये जूनियर गोल्डन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप स्वीडन में आयोजित की गई. जिसमें 71 देशों ने भाग लिया था. लाशु यादव ने डेनमार्क के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. लाशु यादव ने डेनमार्क के खिलाड़ी को 5-0 से हराकर ये मेडल जीता. गोल्डन गर्ल ने इस जीत का श्रेय अपने कोच अपने पेरेंट्स को दिया.
ये भी पढ़ें- 34वां सूरजकुंड मेला: नाबार्ड की मदद और हस्त कलाकारों का हुनर, मेले में जरूर देखें ये सामान
लाशु यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियन चैंपियनशिप जीतने का है और उसमें वो जरूर गोल्ड लेकर आएंगी. लाशु ने हरियाणा में सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन दिए जाने को लेकर कहा कि सरकार खिलाड़ियों का अच्छा सहयोग कर रही है जिसके बलबूते पर खिलाड़ी मेडल लेकर आ रहे हैं.
लाशु यादव ने बताया कि उसका सपना है कि वो इंटरनेशनल खिलाड़ी बने और कैथल जिले का नाम रोशन करे. मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा कि ये बहुत मेहनत करती है और पढ़ाई में भी अच्छी है और उन्हें अपने शिष्य पर गर्व हो रहा है. जिन्होंने भारत का और कैथल जिले का नाम रोशन किया है. हम लाशु को 2 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को प्रैक्टिस करवा रहे हैं.