कैथल: प्रदेशभर में गर्मी की शुरुआत होते ही दमकल विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. दमकल विभाग द्वारा अग्निशमन की गाड़ियों को रिपेरिंग कराया जा रहा है. ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके. गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसी को देखते हुए दमकल विभाग हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. वहीं कैथल में भी दमकल विगाग द्वारा आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
प्रदेश में इस समय गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो गई है. इस दौरान आग लगने की ज्यादा घटनाएं सामने आती हैं. हर साल आग की घटनाओं के चलते गेहूं की सैकड़ों एकड़ फसल जल कर राख हो जाती है. इसको देखते हुए दमकल विभाग ने अपनी सभी अग्निशमन की गाड़ियों को रिपेरिंग करवा लिया है. ताकि हर चुनौती का सामना आसानी से किया जा सके. कैथल जिले में दमकल विभाग के पास 11 गाड़ियां है. सभी की सर्विस करा ली गई है.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ में बड़ी जंगली जानवरों की चहल कदमी
उन्होंने बताया कि कैथल जिले में 6 सब स्टेशन बनाये गए है. वहां पर क्षेत्र के हिसाब से गाड़िया खड़ी की गई है. उन्होंने बताया कि इस समय सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही ड्यूटी का समय भी बढ़ा दिया है. ताकि अगर कोई घटना होती है तो उसपर काबू किया जा सके.