ETV Bharat / state

हरियाणा डबल मर्डर मामला: संदेह के घेरे में पुलिस जांच, ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर दी शिकायत - कैथल मर्डर रिश्तेदार शिकायत पुलिस जांच

Kaithal Double Murder Case: कैथल में हुए डबल मर्डर मामले में अब नया मोड आया है. मृतक महिला के परिजन पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये मामला चोरी का नहीं, आपसी रंजिश का है. इन हत्याओं का मुख्य आरोपी कोई ओर है.

kaithal-double-murder-case-relatives-questioned-on-police-investigation
हरियाणा डबल मर्डर मामला
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:38 PM IST

कैथल: गुरुवार को गांव मोहना में हुई मां-बेटी की हत्या (Murder-Daughter Murder Kaithal) को लेकर गांव वासियां ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुक्रवार को इस बारे में मृतकों के परिजन और ग्रामीण एसएचओ पूंडरी से मिले और एक शिकायत सौंपी. शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें और असली कातिल को पकड़े. शिकायत करने वालों में मृतका गीता की देवरानी, बहन और देवर सहित दर्जनों गांव वासी शामिल थे.

मृतका की देवरानी ज्योति ने शिकायत की कि 13 अक्टूबर को दर्शन और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर के पास खड़े रेकी कर रहे थे और गली की तरफ खड़े होकर गीता की ओर इशारे करके किसी अज्ञात व्यक्ति को कुछ बता रहे थे. ज्योति ने संदेह व्यक्त किया कि गीता और उसकी बच्ची की हत्या दर्शन, उसके नौकर तथा उसकी मां ने की है. मृतका की बहन नीलम ने शिकायत में कहा कि गीता का दर्शन के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था और वह कई बार गीता को मारने की धमकी भी देता था.

ये पढ़ें- हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

देवर से थे जमीनी विवाद: शिकायत करने वालों ने जानकारी दी कि इस बारे में कई बार पंचायतें भी हुई और पुलिस में शिकायतें भी दी गई. उनका कहना है कि दर्शन और उसका नौकर राजू, दर्शन की सलाह के बिना यह हत्या नहीं कर सकता था. लोगों का कहना है कि जानबूझ कर इस मामले को चोरी का बनाया जा रहा है.

वहीं मृतक के चचेरे देवर राजकुमार ने शिकायत में कहा कि उनका आपसी जमीनी विवाद था. उनका कहना है कि गीता और उसकी बेटी स्मृति की हत्या के पीछे दर्शन मुख्य आरोपी है, यह मामला चोरी का ना होकर आपसी रंजिश का है. उनका जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके कारण दर्शन गीता को जान से मारने की धमकी दे चुका था.

ये पढ़ें- हरियाणा: नौकर और देवर ने किया मां-बेटी का कत्ल! 10 साल का मासूम अस्पताल में भर्ती

कैथल: गुरुवार को गांव मोहना में हुई मां-बेटी की हत्या (Murder-Daughter Murder Kaithal) को लेकर गांव वासियां ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शुक्रवार को इस बारे में मृतकों के परिजन और ग्रामीण एसएचओ पूंडरी से मिले और एक शिकायत सौंपी. शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें और असली कातिल को पकड़े. शिकायत करने वालों में मृतका गीता की देवरानी, बहन और देवर सहित दर्जनों गांव वासी शामिल थे.

मृतका की देवरानी ज्योति ने शिकायत की कि 13 अक्टूबर को दर्शन और एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर के पास खड़े रेकी कर रहे थे और गली की तरफ खड़े होकर गीता की ओर इशारे करके किसी अज्ञात व्यक्ति को कुछ बता रहे थे. ज्योति ने संदेह व्यक्त किया कि गीता और उसकी बच्ची की हत्या दर्शन, उसके नौकर तथा उसकी मां ने की है. मृतका की बहन नीलम ने शिकायत में कहा कि गीता का दर्शन के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था और वह कई बार गीता को मारने की धमकी भी देता था.

ये पढ़ें- हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

देवर से थे जमीनी विवाद: शिकायत करने वालों ने जानकारी दी कि इस बारे में कई बार पंचायतें भी हुई और पुलिस में शिकायतें भी दी गई. उनका कहना है कि दर्शन और उसका नौकर राजू, दर्शन की सलाह के बिना यह हत्या नहीं कर सकता था. लोगों का कहना है कि जानबूझ कर इस मामले को चोरी का बनाया जा रहा है.

वहीं मृतक के चचेरे देवर राजकुमार ने शिकायत में कहा कि उनका आपसी जमीनी विवाद था. उनका कहना है कि गीता और उसकी बेटी स्मृति की हत्या के पीछे दर्शन मुख्य आरोपी है, यह मामला चोरी का ना होकर आपसी रंजिश का है. उनका जमीनी विवाद चल रहा था. जिसके कारण दर्शन गीता को जान से मारने की धमकी दे चुका था.

ये पढ़ें- हरियाणा: नौकर और देवर ने किया मां-बेटी का कत्ल! 10 साल का मासूम अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.