कैथल: एक तरफ हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करते नहीं थकती, वहीं दूसरी तरफ कैथल का श्री गुरु गोबिंद सिंह पट्टी अफगान जिला खेल स्टेडियम में खिलाड़ी मुलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे हैं.
मूलभूत सुविधाओं को तरसे खिलाड़ी
ये जिला स्टेडियम खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. यहां पर न तो पीने के पानी व्यवस्था है, न शौचालय हैं और न ही बिजली, न ही यहां पर कोई कोच आता है.
करोड़ों खर्च करके क्या मिला ?
बता दें कि कैथल में इंडोर स्टेडियम तैयार होने के बाद जिला खेल अधिकारी का कार्यालय भी इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके बाद रखरखाव के अभाव में जिला खेल स्टेडियम खंडहर बनकर रह गया है. यहां करोड़ों रुपए खर्च करके बनाई गई बिल्डिंग भी बंद पड़ी हैं. करीब 3 माह पहले सीएम मनोहर लाल ने 2.85 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया था, लेकिन आज भी उस पर ताला लटका हुआ है.
खुले में शौच करने को मजबूर खिलाड़ी
जिला स्टेडियम में सुबह-शाम सैंकड़ों बच्चे आर्मी, पुलिस एवं स्पोर्ट्स की तैयारी करने के लिए आते हैं. बाथरूम बंद होने के कारण इन युवाओं को खुले में शौच जाना पड़ रहा है.