ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर कैथल जिले को मिले 2 महिला कॉलेज, लेकिन विवादों में रहा कार्यक्रम

रक्षाबंधन पर कैथल जिले को दो महिला कॉलेजों की सौगत मिली है. गुहला की जनता ने इन कॉलेजों को श्रेय विधायक ईश्वर को दिया. साथ ही बीजेपी के नेता के कार्यक्रम में पहुंचने पर विरोध जताया.

kaithal district gets 2 women's colleges on rakshabandhan
कैथल महिला कॉलेज प्रोग्राम
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:47 PM IST

कैथल: रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बनने वाले नए 11 महिला कॉलेजों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से खोलने की घोषणा की. जिनमें से कैथल जिले को दो कॉलेज मिले हैं. जिनमें से एक कॉलेज लदाना चक्कू में और दूसरा राजौंद में भी खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ये प्रोग्राम गांव लदाना चक्कू में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रसारित हुआ. जहां पर विधायक ईश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर जिला उपायुक्त सुजान सिंह भी मौजूद रहे.

रक्षाबंधन पर कैथल जिले को मिले 2 महिला कॉलेज, लेकिन विवादों में रहा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की बेटियों को बचाना है, उन्हें पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है. सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कोई भी बेटी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 15 किलोमीटर के दायरे से बाहर न जाए. इन 11 कॉलेजों के खुलने से किसी भी बेटी को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फिर भी कोई क्षेत्र बचता है तो वहां भी कॉलेज खोले जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि आज के दिन ही सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए और पेड़ों की सुरक्षा के लिए वृक्ष बंधन कार्यक्रम भी चलाया गया है.

ये भी पढ़ें:-कॉलेज खुलने के तोहफे से खुश भैंसवाल गांव की छात्राएं, जताया सीएम का आभार

ग्रामीणों ने इस कॉलेज का श्रेय विधायक ईश्वर सिंह को दिया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रहे रवि तारावली भी बिना बुलाए कार्यक्रम में पहुंच गए. जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि उनको बिना बुलाए नहीं आना चाहिए था. जिस पर तारावली को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.

कैथल: रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बनने वाले नए 11 महिला कॉलेजों को वीडियो कॉन्फ्रेंस से खोलने की घोषणा की. जिनमें से कैथल जिले को दो कॉलेज मिले हैं. जिनमें से एक कॉलेज लदाना चक्कू में और दूसरा राजौंद में भी खोला जाएगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ये प्रोग्राम गांव लदाना चक्कू में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रसारित हुआ. जहां पर विधायक ईश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर जिला उपायुक्त सुजान सिंह भी मौजूद रहे.

रक्षाबंधन पर कैथल जिले को मिले 2 महिला कॉलेज, लेकिन विवादों में रहा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन

वीडियो कॉन्फ्रेंस से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की बेटियों को बचाना है, उन्हें पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है. सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कोई भी बेटी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 15 किलोमीटर के दायरे से बाहर न जाए. इन 11 कॉलेजों के खुलने से किसी भी बेटी को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर फिर भी कोई क्षेत्र बचता है तो वहां भी कॉलेज खोले जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि आज के दिन ही सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए और पेड़ों की सुरक्षा के लिए वृक्ष बंधन कार्यक्रम भी चलाया गया है.

ये भी पढ़ें:-कॉलेज खुलने के तोहफे से खुश भैंसवाल गांव की छात्राएं, जताया सीएम का आभार

ग्रामीणों ने इस कॉलेज का श्रेय विधायक ईश्वर सिंह को दिया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रहे रवि तारावली भी बिना बुलाए कार्यक्रम में पहुंच गए. जिस पर लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि उनको बिना बुलाए नहीं आना चाहिए था. जिस पर तारावली को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.