कैथल: उपायुक्त सुजान सिंह लघु सचिवालय में बरसाती पानी के निकासी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संबंधित उपमंडलाधीश अपने-अपने उपमंडलों पर संबंधित विभागों की टीम गठित कर गांव-गांव जाकर ऐसे स्थानों को चयनित करें. जहां जल भराव होता है. ताकि भविष्य में लोगों को किसी भी जगह जल भराव की दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव और शहरी क्षेत्र में जहां भी इस समय जल भराव की समस्या है. उसका तुरंत समाधान करें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी खाली रिपोर्ट देने में विश्वास न करें. बल्कि लोगों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें.
ये भी पढ़िए: पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया जाएगा 50% आरक्षण: नैना चौटाला
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जल निकासी के लिए पंप सैट लगाए गए हैं. वे सभी दुरूस्त कराएं और सारा कार्य जिम्मेदारी के साथ करें. आमजन की समस्या को दूर करने का उद्देश्य प्रशासन का है. जिसे सभी अधिकारी पूरा करें.
उन्होंने कहा कि गांवों में तालाबों का पानी ओवर फ्लो नहीं हो और बरसात के कारण किसी के घर में पानी नहीं भरे. इसका ध्यान रखा जाए. राजस्व विभाग के अधिकारियों के पास प्रत्येक गांव का पूर्ण ब्यौरा हो कि किस जगह पानी की समस्या है. ताकि समय रहते ही उसे दूर किया जा सके.