कैथल: हरियाणा में विदेश भेजने के नाम पर लगातार धोखाधड़ी की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला कैथल जिले से सामने आया है. जहां ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 26.50 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे ऑस्ट्रेलिया भी नहीं भेजा और पैसा लेकर फरार हो गया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.
ठगी के मामले की शिकायत कमलापुर के गालव पट्टी निवासी मंदीप ने दी है. उसने बताया कि वो करनाल रोड पर संजोग पैलेस के पास पिछले 3 साल से इमिग्रेशन और फ्लाइट टिकट बेचने का काम करता है. उसने जींद के गांव अलाली खेड़ा निवासी बिट्टू के साथ नया बस स्टैंड के पास केशव मार्केट में इमिग्रेशन नेशन के नाम से पार्टनरशिप में फर्म बनाकर काम शुरू किया.
ये भी पढ़ें: अमेरिका भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी, 1 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित मंदीप के अनुसार, बिट्टू ने नागपुर के दीपक ओपचे के साथ मिलकर 26 लाख 50 हजार रुपए उससे ठग लिये. बिट्टू की उससे अगस्त 2022 में मुलाकात हुई थी. उसने कहा कि उसके कई शहरों में कुछ बड़े और अच्छे एजेंटों से संपर्क है. यदि वो उसके साथ मिलकर काम करेंगे, तो वे इमिग्रेशन का बहुत अच्छा और ज्यादा काम कर सकते हैं. उसने अपने एक साथी से फोन पर बात भी कराई. जिसने विश्वास दिलाया कि वो विदेशों में वर्क परमिट, टूरिस्ट व स्टडी वीजा लगवाता है.
मंदीप ने बताया कि बिट्टू के पार्टनर के कहने के मुताबिक उसने ग्राहक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए 26.50 लाख रुपए उसके खाते में डलवा दिए. फिर उसने ग्राहकों में से एक ग्राहक भाना निवासी जतिन ढुल को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय नेपाल भिजवा दिया और कहा कि वहां से ऑस्ट्रेलिया भेज देंगे. नेपाल में 10-12 दिन ठहराने के बाद भी जतिन को ऑस्ट्रेलिया नहीं भिजवाया गया. बल्कि उसे वापस दिल्ली बुला लिया. दबाव डालने पर श्रीलंका के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया. मंदीप के अनुसार, उसने जतिन को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा. इसी प्रकार कई और ग्राहकों को भी विदेश न भेजकर वापस दिल्ली बुलाया. जिसके बाद से आरोपी फरार है और फोन भी बंद है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी ने साथियों के साथ ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार