कैथल: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों में 53 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 17 मामले मंगलवार शाम को सामने आए. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वो कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को लेकर अलर्ट पर है और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
मंगलवार को सामने आए सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही इनके परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. कैथल में अबतक कोरोना वायरस के 541 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 352 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 189 एक्टिव केस हैं.
डॉक्टर जयभगवान ने बताया कि प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
डॉक्टर जयभगवान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैथल में दुकान खोलने के समय में भी बदलाव किया गया है. कैथल में फिलहाल सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक दुकाने खोली जा रही हैं. उन्होंने बताया कि दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वो मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन खुद भी करें और ग्राहकों से भी करवाएं.
ये भी पढ़ें: विश्व फोटोग्राफी दिवस : जानिए फोटोग्राफी का विज्ञान और इतिहास