ETV Bharat / state

जिम एसोसिएशन ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का किया आयोजन, दीपक संधू के नाम हुआ मिस्टर कैथल 2019 का खिताब

कैथल जिले में जिम एसोसिएशन ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया. इस दौरान दीपक संधू ने मिस्टर कैथल 2019 का खिताब अपने नाम किया.

मिस्टर कैथल 2019 का खिताब
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:44 PM IST

दीपक संधू ने मारी बाजी
कैथल में हर साल जिम एसोसिएशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता में जिले भर के बॉडी बिल्डर हिस्सा लेते हैं. इस बार बॉडी बिल्डिंग चैपियनशिप में दीपक संधू ने बाजी मारी. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पालाराम सैनी ने विजेता दीपक संधू को चैंपियंस ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

IMAGE
मिस्टर कैथल 2019 का खिताब
undefined

प्रतिस्पर्धाओं से आगे बढ़ने का अवसर
इस दौरान पालाराम सैनी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इस प्रतियोगिता के दौरान वर्ल्ड बॉ‌डी बिल्डिंग चैम्पियन जितेन्द्र ढिल्लो भी मौजूद रहें और छात्रों का उत्साह बढ़ाया.

दीपक संधू ने मारी बाजी
कैथल में हर साल जिम एसोसिएशन द्वारा बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता में जिले भर के बॉडी बिल्डर हिस्सा लेते हैं. इस बार बॉडी बिल्डिंग चैपियनशिप में दीपक संधू ने बाजी मारी. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पालाराम सैनी ने विजेता दीपक संधू को चैंपियंस ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

IMAGE
मिस्टर कैथल 2019 का खिताब
undefined

प्रतिस्पर्धाओं से आगे बढ़ने का अवसर
इस दौरान पालाराम सैनी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. इस प्रतियोगिता के दौरान वर्ल्ड बॉ‌डी बिल्डिंग चैम्पियन जितेन्द्र ढिल्लो भी मौजूद रहें और छात्रों का उत्साह बढ़ाया.





Munish turan kaithal

Slug - बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में दीपक संधू बने मिस्टर कैथल .
Anchor -  कैथल जिम एसोसिएशन द्वारा अंबाला रोड एक पैलेस में मिस्टर कैथल 2019 बॉडी ‌बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पालाराम सैनी एवं डा. आर.पी. मान ने शिरकत की। चैम्पियनशीप में वर्ल्ड बॉ‌डी बिल्डिंग चैम्पियन जितेन्द्र ढिल्लो भी विशेष रूप से मौजूद रहे। चैम्पियनशिप की अध्यक्षता एसोसिएशन के सचिव गौरवजीत सिंह ने की। इस प्रतियोगिता में जिले भर के ‌विभिन्न जिमों से बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बोलते हुए पालाराम सैनी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन ‌करते हुए कहा कि उन्हें इन तरह की प्रतिस्पर्धाओं से आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। रैफरी के रूप में बलवीर सिंह मौजूद रहे। गौरवजीत सिंह ने परिणामों के बारे में बताया कि 50 से 55 आयु भार वर्ग में बबलू कश्यप प्रथम, शुभम द्वितीय, अभिषेक तृतीय, 55 से 60 आयु भार वर्ग में अमित प्रथम, प्रदीप द्वितीय, निखिल तृतीय, 60 से 65 भार वर्ग में प्रवीण कुंडू प्रथम, जसबीर बांगड़ द्वितीय, मनीष तृतीय, 65 से 70 आयु भार वर्ग में अनिल प्रथम, रजत द्वितीय, वैभव ‌तृतीय, जगबीर चौथे स्थान पर रहा। 70 से 75 आयु भार वर्ग में दीपक संधू प्रथम, विकास बेदी द्वितीय, 75 से 80 भार वर्ग में मोहित प्रजापति प्रथम, देवेंद्र द्वितीय, विपुल शर्मा तृतीय, 80 से 85 आयु भार वर्ग में लक्की गुलाटी प्रथम, मैंडी ‌द्वितीय, दरवेश तृतीय स्थान पर रहा। मिस्टर कैथल 2019 के चैैम्पियनशीप का विजेता दीपक संधू बना। अनिल रनर अप और प्रवीण कुंडू प्रथम रनर अप रहे। दीपक संधू के मिस्टर कैथल बनने पर सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और उसे बधाई दी। मुख्यातिथि पालाराम सैनी एवं अन्य अतिथियों ने दीपक संधू को ट्राफी देकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर अनिल धीमान, सुमित शर्मा, विकास शर्मा सहित अन्य विभिन्न जिम के संचालक भी मौजूद रहे। 

Download link

https://wetransfer.com/downloads/62cfcb6e530f13036127bcfd465c1b3620190208132742/beda6de8825a14d3c032548b8925f87420190208132742/eb2a3f
3 files
KTH 8 FEB, BODY BUILDING CHAMPIONSHIP B 2 GAURAVJEET SINGH.mp4
KTH 8 FEB, BODY BUILDING CHAMPIONSHIP V1.mp4
KTH 8 FEB, BODY BUILDING CHAMPIONSHIP B 1 PALA RAM SAINI.mp4

                                                           




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.