कैथल: एंटी नारकोटिक सेल शनिवार शाम गांव खरकां से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 16 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो पंजाब से नशीले पदार्थ लाकर कैथल जिले में बेचता है. पुलिस ने आरोपी से मिली जानकारी के बाद पंजाब में बैठे नशा सप्लायर की पहचान कर ली है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गिरफ्तार किए गए तस्कर के भाई और पिता को भी इससे पहले एक अन्य मामले में स्मैक सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी तस्कर शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: करनाल: CIA ने चैन स्नैचिंग गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक सेल के सहायक उपनिरिक्षक रामपाल, एसआई जोगिंद्र सिंह, एएसआई बलराज सिंह और शुभकर्ण, ईएसआई अंग्रेज सिंह, शमशेर सिंह और ईएएसआई राजसिंह की टीम नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए सांयकालीन गश्त दौरान रामथली अनाज मंडी के नजदीक मौजूद थी. सूत्रों से एक गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा चीचड़थेह रोड़ खरकां में 27 वर्षीय संदिगध युवक जगतार राम को गिरफ्तार किया गया है.