कैथल: लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को पहली बार नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर सीटीएम, जिला प्रशासन और नगर पार्षदों के बीच मीटिंग हुई. लेकिन ये मीटिंग हंगामे की भेंट चढ़ गई.
बैठक में जिला पार्षद ने किया हंगामा
बैठक में नोकझोंक का माहौल हंगामे में तब तब्दील हुआ जब उसमें जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि और मीडिया को बाहर जाने के लिए बोला गया. तो वार्ड नंबर-2 से जिला परिषद की चेयरमैन ने मीटिंग में हंगामा शुरू कर दिया. जिसको देखते हुए प्रशासन ने पुलिस को वहां पर भेजा और मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन वार्ड नंबर-2 से चेयरमैन अंजु जांगलान रुकने का नाम नहीं ले रही थी.
मीडिया को निकाला गया बाहर
अंजू जांगलान का कहना था कि बैठक में जो भी होगा मीडिया के सामने होगा. मीटिंग में जिला पार्षदों के विरोध के बावजूद मीडिया को बाहर निकाला गया.