कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में हर पार्टियां चुनावी दंगल में कूद चुकी है. अगर बात करें इनेलो की तो इनेलो ने भी बुधवार को कैथल से चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान मंच से ओपी चौटाला ने ऐलान करते हुए कहा कि इनेलो विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों का ऐलान 2 अक्टूबर को करेगी.
2 अक्टूबर को होगी इनेलो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
सम्मान रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो अपने उम्मीदवारों का ऐलान 2 अक्टूबर को करेगी. इसके साथ ही इनेलो बड़ा सियासी कार्ड खेलते हुए ये भी ऐलान किया कि इस बार इनेलो 33% टिकट महिलाओं को देगी.
इनेलो करेगी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू
इसके साथ ही ओपी चौटाला ने ये भी ऐलान किया कि इनेलो की सरकार बनने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सुविधाएं और व्यापारियों को सुरक्षा देने का भी ऐलान किया.बीजेपी पर ओपी चौटाला का निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का झूठा वादा किया था. ये सिर्फ एक चुनावी स्टंट था. जब सरकार बनी तो बीजेपी अपने किए वादे को भूल गई. इसके साथ ही ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कानून बनाया गया जिससे आम जनता का पैसा डूब गया.
ये भी पढ़िए: ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में इनेलो की रैली, ओपी चौटाला भी हुए शामिल
ताऊ देवीलाल की जयंती पर कैथल में इनेलो की रैली
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है और ताऊ देवीलाल का दो धड़ों में बंटा परिवार इसी कोशिश में है कि हरियाणा में अपने राजनीतिक वजूद को कैसे बचाया जाए. इसी कड़ी में बुधवार को ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती के मौके पर इनेलो ने कैथल में रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. इसके साथ ही इनेलो ने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया.
Intro:Body:
सम्मान रैली में ओमप्रकाश चौटाला ने बोलते हुए कहा कि यहां पहुचने पर सबका धन्यवाद ।
देवी लाल जी के जीवन के बारे में आप सभी जानते है। मै कुछ कामो का उल्लेख करता हूं
उन्होंने अपने जीवन मे बहुत बड़े त्याग किये है उच्च पद पर भी त्याग किये जो आप सभी जानते हो। उसमे चंद्र शेखर जी अटल जी सभी जानते थे।
चो देवी लाल ने प्रधानमंत्री का पद छोड़कर मिसाल पैदा की थी।
उन्होंने सिर्फ देश के बारे में सोचा कि देश कैसे आगे बढे।
बहुत सरकार बनी हमने उनके काम भी देखे वायदे भी पड़े पर कोई आपने वायदे पूरे नही कर सका।
अपना देश कृषि प्रधान देश है। अर्थात व्यवस्था इसपर ही टिकी है।
उन्हीने शता में रहते हुए बहुत काम किये आमजन के लिए भी ओर किसानों के लिए भी। आंदोलन भी किसानों के लिए बहुत किये।
इस देश की मौजूदा सरकार ने देश की जनता से पिछले चुनाव ने वायदा किया था कि काला धन वापिस जाएंगे बाहर के देशो से। जो 15 लाख एक के खाते में आयेगा । ये सिर्फ चुनावी स्टंट था सरकार भी बनी पर किसी के खाते में पैसा नही आया।
ओर ऊपर से ऐसा कानून बनाया की आपकी अपनी कमाई भी डूब गई।
देवी लाल ने सत्ता संभालने के बाद टेक्स माफ् किया था।
पर इनकी सरकार दोबारा बनने के बाद ऐसे कानून बनाये की आपके ट्रैक्टर तक के चालान हो गए।
सरकार अपने बनानी है अगर आप सही मायनों में देवी लाल के अनुनायी जो तो 21 को ऐनक पर बटन दबा कर सरकार बनना।
अपनी सरकार बनेगी हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आने वाले समय मे अगर हमारी सरकार नही आती तो उस व्यवस्था को कोई सरकार हिला नही सकेगी।
हम स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे
बिजली और पानी का समुचित परबन्द करंगे ओर समय पर किसानों कर लिए खाद व बीज को उपलब्ध करवाएंगे।
एक बार हमारी सरकारी बनी थी और केंद्र ने उस समय बाजरा नही खरीदा पर हमने एक एक दाना खरीदा। केन्र्द के मूल्यों से ज्यादा मुल्य हमने दिया जिससे
उस समय
326 करोड़ का नुकसान सरकार को हुआ पर किसानों को नुकसान नही होने दिया।
आपके लिए हर सुविधाओं हम देंगे किसानों और व्यपारियो को सुरक्षा देंगे।
सरकार बनने के बाद पढ़े लिखे युवा को नॉकरी देंगे और बेरोजगारी खत्म करेंगे।
2 अक्टूबर को अपने प्रत्याशी की लिस्ट जारी करेंगे और महिलाओं को 33 प्रतिसत टिकट देंगे।
सरकार बनाना आपका काम है आपको अगर हमारी पार्टी के ऊपर विश्वास है तो 21 को हमारे निसान पर बटन दबाना हम आपको निराश नही होने देँगे।
राम ने 14 वर्ष का बनवास काटा । इनलो 15 वर्षों का बनवास काट चुकी है।
देश की सुरक्षा करने वालो को भी हम अच्छी सेवाएं हरियाणा में देंगे।
आपको वायदा देकर जा रहा हु आप पार्टी को जिताओ जितना पैसा खर्च होगा पार्टी देगी
Conclusion: