कैथल: जिला सीआईए पुलिस ने हरियाणा से पंजाब में ठेका शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी कुलवंत ने बताया कि सीआईए की टीम रात को गश्त के दौरान पड़ला बस स्टैंड पर मौजूद थी. उसी दौरान सूचना मिली कि सिनद गांव का रहने वाला शराब ठेकेदार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर काफी समय से पंजाब में हरियाणा से देसी शराब की तस्करी कर रहा है.
पुलिस की गाड़ी पर तस्करों ने किया जानलेवा हमला
सूचना के आधार पर पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा किया. इसी बीच तस्करों ने दो बार अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर जानलेवा हमला भी किया. जिसके बाद पुलिस ने 6 राउंड हवाई फायर करते हुए तस्करों का पीछा जारी रखा और रात भर की आंख मिचौली के बाद आरोपी कैथल के शक्ति नगर में एक तंग गली में गाड़ी फसने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: जींद: सड़क हादसे में दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत
पुलिस ने आरोपियों की कर ली है पहचान
पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी में लदी 840 बोतल शराब जब्त कर ली है. आरोपियों की पहचान सिनद में शराब का ठेकेदार बिंदर , पंजाब के दिड़बा निवासी जरनैल और उसके कुछ साथी बताए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.