कैथल: कोरोना काल के बीच आज पूरे देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बात कैथल की करें तो यहां पर होली के मौके पर युवा ढोल-नगाड़ों की धून पर थिरकते नजर आए.
ये भी पढ़ें: पूरे देश में छाया होली का खुमार: तस्वीरों में देखें
हालांकि कोरोना के डर से शहर में पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिली लेकिन एक-दुक्का जगहों पर ही लोग होली खेलते नजर आए. खासकर युवाओं में होली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें: होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
वहीं शहर में कुछ जगहों पर दुकानें भी खुली दिखाई दी जहां लोग रंग, पिचकारियां खरीदते दिखाई दिए. लोगों का कहना है था आज होली के दिन वो काफी खुश है और वो चाहते हैं कि पूरा दिन होली खेलें.