कैथल: त्योहारों के सीजन में बाजार में रौनक तो होती ही है. साथ ही मिठाइयों की मांग भी बढ़ जाती है. ऐसे में कुछ मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी करते हैं. इसी को लेकर कैथल स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान चला रखा है.
इसके तहत बुधवार को हलवाईयों की दुकानों की जांच की गई और 11 सैंपल मिठाइयों के लिए गए हैं. दुकानदारों को अवगत कराया गया है कि आप अपने खुली मिठाइयों के आगे मिठाई की पूरी जानकारी जैसे मिठाई की मैन्युफैक्चरिंग डेट, मिठाई के एमआरपी और मिठाई की एक्सपायरी डेट अवश्य लिखें. जिससे ग्राहक को मिठाई के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
मिठाई की जानकारी नहीं देने वाले पर लग सकता है जुर्माना
अगर कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता तो उसे 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. अभी स्वास्थ्य विभाग इसके लिए केवल मिठाई विक्रेताओं को जागरूक कर रहा है. आने वाले समय में इस पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
कोई भी दुकानदार नहीं बनाए नकली मिठाई
राजीव शर्मा फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश है कि मार्केट में केवल साफ, सुथरा और स्वच्छ खाद्य पदार्थ की बिक्री करें. कई बार शिकायतें मिलती हैं कि त्योहारों के दिनों में लोग खराब मिठाई खाने से बीमार हो जाते हैं. उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले भर में रेड करके दुकानदारों से सैंपल ले रहे हैं. ताकि त्योहार के दिनों में कोई भी दुकानदार नकली मिठाई ना बनाएं.
ग्राहक लें मिठाई की पूरी जानकारी
इसके लिए हम दुकानदारों की नियमित जांच भी कर रहे हैं और उनको सरकारी नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. वहीं उनकी मिठाइयों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. अगर सैंपल में कोई गड़बड़ आती है, तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भी इस बात का ध्यान रखें कि वो क्या खा रहे हैं? क्या खरीद रहे इसकी पूरी जानकारी ग्राहक तक होनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान जारी रखेगा. ताकि कोई भी मिठाई विक्रेता लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके.
ये भी पढ़ें: CM ने जीत पर इंदुराज को दी बधाई, बोले- जेजेपी के वोट ट्रांसफर होते तो हम जीतते