कैथल: सीआईडी विभाग (अंबाला) में मौजूद सुमेर सिंह हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई. उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पिडल (गुहला) लाया गया और राजकीय सम्मान के साथ हरियाणा पुलिस के जवानों ने अंतिम संस्कार किया.
आपको बता दें सुमेर सिंह सीआईडी से पहले 18 साल की मिलिट्री की नौकरी कर चुके थे और सन 2000 मैं उनकी सिलेक्शन सीआईडी विभाग अंबाला में हो गई थी. जिनकी रिटायरमेंट 2021 के 30 सितंबर में होने वाली थी.
ये भी पढे़ं- रोहतक के किसान बोले- पराली खरीदे सरकार, वरना जलाने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं
उनके परिवार में तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है और एक 20 साल का लड़का है. वहीं राजकीय सम्मान के दौरान अंबाला से डीएसपी शयोंकद सिंह भी उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. सुमेर सिंह एक अच्छे परिवार से संबंध रखते थे जिनकी मृत्यु के बाद आज पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.