कैथल: कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की रिहर्सल करके घर लौट रहा हेड कांस्टेबल सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया.
पीएम की रैली की रिहर्सल कर घर लौट रहा था रमेश कुमार
जानकारी के मुताबिक कलायत थाना में चालानिंग ब्रांच में तैनात हेड कांस्टेबल रमेश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कुरुक्षेत्र गया हुआ था. जो सोमवार को पीएम की ड्यूटी की रिहर्सल करके वापस आ रहा था, लेकिन पूण्डरी के पास अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से एक्सीडेंट हो गया है. गंभीर रूप से घायल रमेश कुमार को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन व हथियारों का अड्डा बना नूंह का झिमरावट गांव, दिनदहाड़े पत्रकारों पर हो रहा हमला
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए राज्य के हर जिले से हजारों पुलिस कर्मचारी और अधिकारी कुरुक्षेत्र में आए हुए हैं. ना तो उनके पास विभाग या प्रशासन की तरफ से सरकारी वाहन होता ना ही उनको लाने ले जाने के लिए कोई व्यवस्था होती. इसलिए वो अपने निजी वाहन से आते हैं और ऐसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
15 को पीएम की कुरुक्षेत्र में रैली
आपको बता दें कि 15 अक्टूबर को पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे. जिसकी तैयारियां जोरो पर हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए कई जिलों के कई हजारों पुलिसकर्मी कुरूक्षेत्र में तैनात होंगे.
ये भी पढ़ें- क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'