ETV Bharat / state

हरियाणा के मशहूर 21 करोड़ के भैंसे 'सुल्तान' की मौत, हर साल कमाकर देता था लाखों रुपये - सुल्तान भैंसा मौत कैथल

हरियाणा से पशु प्रेमियों के लिए दुखद खबर सामने आई है. हरियाणा सहित पूरे देश में प्रसिद्ध 'सुल्तान' भैंसे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. सुल्तान की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. सुल्तान हर साल अपने मालिक को करोड़ों रुपये कमाकर देता था. मुर्राह नस्ल के इस भैंसे के सीमन की देश में खूब डिमांड थी.

male buffalo sultan death
male buffalo sultan death
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:33 PM IST

कैथल: पूरे देश में मशहूर कैथल के 'सुल्‍तान' भैंसे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से सुल्तान की मौत हो गई. बुढ़ाखेड़ा गांव का सुल्तान झोटा कैथल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर था. राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले पशु मेले में तो सुल्तान झोटे (भैंसा) की बोली करोड़ों में लग चुकी थी, लेकिन उसके मालिक ने उसे अपने से दूर ना करने का फैसला किया, लेकिन अब सुल्तान अपने मालिक से हमेशा के लिए दूर चला गया है.

सुल्तान की मौत के बाद उसका मालिक नरेश काफी दुखी है. वहीं पूरे परिवार में उदासी छाई हुई है. नरेश ने सुल्तान को बचपन से पाला है. सुल्तान ने नरेश के परिवार का इतना नाम रोशन किया, जिसकी आज हर कोई मिसाल देता है. सुल्तान की अफ्रीका के एक किसान ने 21 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन उसके मालिक नरेश ने उसको नहीं बेचा. नरेश, सुल्तान की बहुत देखभाल करता था और अपने परिवार का एक हिस्सा मानता था.

हरियाणा के मशहूर 21 करोड़ के भैंसे 'सुल्तान' की मौत, हर साल कमाकर देता था लाखों रुपये

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिना बीमा की फसलों पर भी मुआवजा देगी सरकार, विपक्ष ने बताया कोरा झूठ

रिपोर्ट्स की मानें तो सुल्तान करीब एक करोड़ रुपये सालाना कमाई करके देता था, लेकिन आज उसके चले जाने पर उसके मालिक नरेश ने कहा कि उसका कर्जा हम जिंदगी भर नहीं चुका पाएंगे. बता दें कि, मुर्राह नस्ल के भैंसे सुल्तान के सीमन की भारी डिमांड थी. हरियाणा के अलावा पूरे देश में उसके सीमन की मांग की जाती थी. नरेश के अनुसार उसके सीमन से हर साल लाखों रुपये की कमाई हो जाया करती थी.

male buffalo sultan death
सुल्तान एक दिन में 2 हजार रुपये का खाना खाता था

सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमन की डोज देता था, जिसकी एक डोज की कीमत 306 रुपये थी. जिसके जरिए वो लाखों रुपये की कमाई करता था. यहां तक की हिसार में रिसर्च सेंटर में भी आने वाले किसान उसके सीमन को मांग करते थे ताकि फिर ऐसा ही एक सुल्तान तैयार किया जा सके. सुल्‍तान की धाक सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर के पशु मेले में थी. वो जहां भी जाता था, वहां से चैंपियन का खिताब लेकर वापस लौटता था.

male buffalo sultan death
सुल्तान की फोटो देखते हुए नरेश

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगने के महज दो घंटे बाद हुई मौत, डॉक्टर बोले पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण

सुल्तान ने साल 2013 में राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में हिसार, झज्जर और करनाल से राष्ट्रीय विजेता का खिताब भी अपने नाम कर चुका था. सुल्तान 6 फीट लंबा और 1.5 टन वजनी था. उसकी डाइट की बात करें तो वो एक दिन में 10 किलो दूध, 15 किलो सेब, 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज और 10-12 किलो हरे पत्ते खाता था. इसके अलावा शराब पीने का भी शौकिन था. हर शाम उसका मालिक उसको विस्की पिलाता था. इस आदत की वजह से सुल्तान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गया था. उसके एक दिन के खाने पर करीब 2 हजार रुपये खर्च होते थे. सुल्तान की मौत पर नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. सुल्तान के जाने के बाद पूरा परिवार दुखी है.

male buffalo sultan death
भैंसा सुल्तान

कैथल: पूरे देश में मशहूर कैथल के 'सुल्‍तान' भैंसे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से सुल्तान की मौत हो गई. बुढ़ाखेड़ा गांव का सुल्तान झोटा कैथल ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मशहूर था. राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले पशु मेले में तो सुल्तान झोटे (भैंसा) की बोली करोड़ों में लग चुकी थी, लेकिन उसके मालिक ने उसे अपने से दूर ना करने का फैसला किया, लेकिन अब सुल्तान अपने मालिक से हमेशा के लिए दूर चला गया है.

सुल्तान की मौत के बाद उसका मालिक नरेश काफी दुखी है. वहीं पूरे परिवार में उदासी छाई हुई है. नरेश ने सुल्तान को बचपन से पाला है. सुल्तान ने नरेश के परिवार का इतना नाम रोशन किया, जिसकी आज हर कोई मिसाल देता है. सुल्तान की अफ्रीका के एक किसान ने 21 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन उसके मालिक नरेश ने उसको नहीं बेचा. नरेश, सुल्तान की बहुत देखभाल करता था और अपने परिवार का एक हिस्सा मानता था.

हरियाणा के मशहूर 21 करोड़ के भैंसे 'सुल्तान' की मौत, हर साल कमाकर देता था लाखों रुपये

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिना बीमा की फसलों पर भी मुआवजा देगी सरकार, विपक्ष ने बताया कोरा झूठ

रिपोर्ट्स की मानें तो सुल्तान करीब एक करोड़ रुपये सालाना कमाई करके देता था, लेकिन आज उसके चले जाने पर उसके मालिक नरेश ने कहा कि उसका कर्जा हम जिंदगी भर नहीं चुका पाएंगे. बता दें कि, मुर्राह नस्ल के भैंसे सुल्तान के सीमन की भारी डिमांड थी. हरियाणा के अलावा पूरे देश में उसके सीमन की मांग की जाती थी. नरेश के अनुसार उसके सीमन से हर साल लाखों रुपये की कमाई हो जाया करती थी.

male buffalo sultan death
सुल्तान एक दिन में 2 हजार रुपये का खाना खाता था

सुल्तान सालभर में 30 हजार सीमन की डोज देता था, जिसकी एक डोज की कीमत 306 रुपये थी. जिसके जरिए वो लाखों रुपये की कमाई करता था. यहां तक की हिसार में रिसर्च सेंटर में भी आने वाले किसान उसके सीमन को मांग करते थे ताकि फिर ऐसा ही एक सुल्तान तैयार किया जा सके. सुल्‍तान की धाक सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर के पशु मेले में थी. वो जहां भी जाता था, वहां से चैंपियन का खिताब लेकर वापस लौटता था.

male buffalo sultan death
सुल्तान की फोटो देखते हुए नरेश

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगने के महज दो घंटे बाद हुई मौत, डॉक्टर बोले पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कारण

सुल्तान ने साल 2013 में राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में हिसार, झज्जर और करनाल से राष्ट्रीय विजेता का खिताब भी अपने नाम कर चुका था. सुल्तान 6 फीट लंबा और 1.5 टन वजनी था. उसकी डाइट की बात करें तो वो एक दिन में 10 किलो दूध, 15 किलो सेब, 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज और 10-12 किलो हरे पत्ते खाता था. इसके अलावा शराब पीने का भी शौकिन था. हर शाम उसका मालिक उसको विस्की पिलाता था. इस आदत की वजह से सुल्तान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गया था. उसके एक दिन के खाने पर करीब 2 हजार रुपये खर्च होते थे. सुल्तान की मौत पर नरेश ने कहा कि सुल्तान उसका बेटा है और बेटों की कोई कीमत नहीं हुआ करती. सुल्तान के जाने के बाद पूरा परिवार दुखी है.

male buffalo sultan death
भैंसा सुल्तान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.