ETV Bharat / state

कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 3:33 PM IST

आपको चोरी के किस्से तो अक्सर देखने और सुनने को मिले होंगे लेकिन क्या कोई ऐसा किस्सा भी सुना है कि पुलिसवाले ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो, वह भी 200 किलोमीटर दूर आकर किसी पुलिस वाले के घर में ही. ऐसा ही कुछ घटित हुआ कैथल की जेल में बने रिहायशी क्वार्टरों में. ये वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

policeman steals policemen house haryana
policeman steals policemen house haryana

कैथल: फरीदाबाद की जेल में वार्डन के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी कैथल जेल कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनी में चोरी करते पकड़ा गया है. आरोपी कर्मचारी 14 तोले सोना व 80,000 रुपये की नगदी चोरी कर गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

करीब 50 मिनट बाद वह कॉलोनी में खड़ी अपनी गाड़ी लेने वापस पहुंचा तो आरोपी के आने की तलाश में पहले ही छिपकर बैठे जेल पुलिस कर्मचारी सतवीर ने उसे काबू कर लिया. आरोपी की कार से जेल वार्डन का पहचान पत्र के अलावा हरियाणा पुलिस का नकली पहचान पत्र, हरियाणा पुलिस की वर्दी व चोरी करने के प्रयास में होने वाले औजार व कई मोबाइल बरामद हुए है.

पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी.

सतवीर की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह बराड़ के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. कैथल जेल के वार्डन सतवीर सिंह ने बताया कि उसने जेल कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर लिया हुआ है. सर्दियों की छुट्टी के चलते पत्नी व बच्चे पैतृक गांव धरौदी गए हुए हैं. मंगलवार शाम 7:00 बजे वह भी क्वार्टर के गेट पर ताला लगाकर खाना खाने के लिए चला गया.

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कहा- विरोधी कर रहे स्वार्थ की राजनीति

रात करीब 8:00 बजे वापस आया तो क्वार्टर के पास कोई लावारिस कार खड़ी दिखी. वहीं दूसरी मंजिल स्थित अपने क्वार्टर पर गया तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और जाली वाले दरवाजे के अंदर की कुंडी बंद थी. घर की सभी लाइटें भी बंद थी. उसे कुछ अनहोनी का एहसास हुआ और जाली वाले दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर आवाज लगा के अंदर कौन है और मेरे घर में क्या कर रहे हो.

तभी अंदर घुसे व्यक्ति ने कहा कि जहां खड़े हो वही खड़े रहो. भागे या शोर मचाया तो गोली मार दूंगा. सतबीर का आरोप है कि वह किसी तरह नीचे भागा और कॉलोनी वासियों को बुला लिया. इस बीच 5 मिनट का समय लगा लेकिन आरोपी दरवाजे की कुंडी तोड़कर तब तक छत के रास्ते से फरार हो गया. उसने क्वार्टर में जाकर देखा तो लोहे की अलमीरा के दरवाजे टूटी हुई थी करीब 14 तोले सोने के जेवर व 80 हजार नगदी चोरी हुई मिली.

सतवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने छत पर जाकर भी देखा लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था. तभी शक हुआ कि नीचे खड़ी कार चोर की हो सकती है इसलिए वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ कार के आसपास छिपकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगा. करीब 50 मिनट बाद क्वार्टर से फरार होने वाले व्यक्ति आया और कार खोलने लगा जिसे उन्होंने मौके पर ही दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप निकला सही! 90 करोड़ का निकला धान घोटाला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जसवीर बराड़ है और फरीदाबाद में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत हैं. हाल में वह डेपुटेशन पर रोहतक जेल में है. उसके पास से चोरी किए गए जेवरात व पैसे नहीं मिला. आरोप है कि आरोपी उन्हें कहीं रख कर आया है. जिला जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो आरोपी शाम 7:12 पर काले रंग की कार में आता दिखा. आरोपी कार लेने आया तो पुलिस की वर्दी में था.

कैथल के सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फरीदाबाद जेल के वार्डन जसवीर पर जेल कर्मचारियों के क्वार्टर में चोरी के आरोप हैं. सतवीर की शिकायत मिली है उसके आधार पर चोरी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: गोहाना में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट, किसान बोले- फसलों के लिए वरदान

कैथल: फरीदाबाद की जेल में वार्डन के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी कैथल जेल कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनी में चोरी करते पकड़ा गया है. आरोपी कर्मचारी 14 तोले सोना व 80,000 रुपये की नगदी चोरी कर गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.

करीब 50 मिनट बाद वह कॉलोनी में खड़ी अपनी गाड़ी लेने वापस पहुंचा तो आरोपी के आने की तलाश में पहले ही छिपकर बैठे जेल पुलिस कर्मचारी सतवीर ने उसे काबू कर लिया. आरोपी की कार से जेल वार्डन का पहचान पत्र के अलावा हरियाणा पुलिस का नकली पहचान पत्र, हरियाणा पुलिस की वर्दी व चोरी करने के प्रयास में होने वाले औजार व कई मोबाइल बरामद हुए है.

पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी.

सतवीर की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह बराड़ के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है. कैथल जेल के वार्डन सतवीर सिंह ने बताया कि उसने जेल कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर लिया हुआ है. सर्दियों की छुट्टी के चलते पत्नी व बच्चे पैतृक गांव धरौदी गए हुए हैं. मंगलवार शाम 7:00 बजे वह भी क्वार्टर के गेट पर ताला लगाकर खाना खाने के लिए चला गया.

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में उतरे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कहा- विरोधी कर रहे स्वार्थ की राजनीति

रात करीब 8:00 बजे वापस आया तो क्वार्टर के पास कोई लावारिस कार खड़ी दिखी. वहीं दूसरी मंजिल स्थित अपने क्वार्टर पर गया तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और जाली वाले दरवाजे के अंदर की कुंडी बंद थी. घर की सभी लाइटें भी बंद थी. उसे कुछ अनहोनी का एहसास हुआ और जाली वाले दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर आवाज लगा के अंदर कौन है और मेरे घर में क्या कर रहे हो.

तभी अंदर घुसे व्यक्ति ने कहा कि जहां खड़े हो वही खड़े रहो. भागे या शोर मचाया तो गोली मार दूंगा. सतबीर का आरोप है कि वह किसी तरह नीचे भागा और कॉलोनी वासियों को बुला लिया. इस बीच 5 मिनट का समय लगा लेकिन आरोपी दरवाजे की कुंडी तोड़कर तब तक छत के रास्ते से फरार हो गया. उसने क्वार्टर में जाकर देखा तो लोहे की अलमीरा के दरवाजे टूटी हुई थी करीब 14 तोले सोने के जेवर व 80 हजार नगदी चोरी हुई मिली.

सतवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने छत पर जाकर भी देखा लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था. तभी शक हुआ कि नीचे खड़ी कार चोर की हो सकती है इसलिए वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ कार के आसपास छिपकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगा. करीब 50 मिनट बाद क्वार्टर से फरार होने वाले व्यक्ति आया और कार खोलने लगा जिसे उन्होंने मौके पर ही दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप निकला सही! 90 करोड़ का निकला धान घोटाला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जसवीर बराड़ है और फरीदाबाद में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत हैं. हाल में वह डेपुटेशन पर रोहतक जेल में है. उसके पास से चोरी किए गए जेवरात व पैसे नहीं मिला. आरोप है कि आरोपी उन्हें कहीं रख कर आया है. जिला जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो आरोपी शाम 7:12 पर काले रंग की कार में आता दिखा. आरोपी कार लेने आया तो पुलिस की वर्दी में था.

कैथल के सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फरीदाबाद जेल के वार्डन जसवीर पर जेल कर्मचारियों के क्वार्टर में चोरी के आरोप हैं. सतवीर की शिकायत मिली है उसके आधार पर चोरी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: गोहाना में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट, किसान बोले- फसलों के लिए वरदान

Intro: पुलिसवाला बना चोर , 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी

14 तोले सोना व 80 हजार की नकदी चुराई

अपनी गाड़ी लेने वापस आया तो मकान मालिक ने धर दबोचा

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर पुलिस वाला

गाड़ी से बरामद हुए नक़ली आईडी कार्ड व हथियार समेत अपराधिक संदिग्ध वस्तुएं


Body:आपको चोरी के किस्से तो अक्सर देखने में सुनने को मिले होंगे लेकिन क्या कोई ऐसा किस्सा भी सुना है कि पुलिस वाले ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हो, वह भी 200 किलोमीटर दूर आकर किसी पुलिस वाले के घर में। ही जी हां ऐसा ही कुछ घटित हुआ कैथल की जेल में बने रियासी क्वार्टरों में।

फरीदाबाद के जेल में बॉर्डर के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी कैथल जेल कर्मचारियों की रिया सी कॉलोनी में चोरी करते पकड़ा गया है । आरोपी कर्मचारी 14 तोले सोना व ₹80000 की नगदी चोरी कर एक बार तो गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया । करीब 50 मिनट बाद वह कॉलोनी में खड़ी अपनी गाड़ी लेने वापस पहुंचा तो आरोपी के आने की तलाश में पहले ही छिपकर बैठे जेल पुलिस कर्मचारी ने उसे काबू कर लिया । आरोपी की कार से जेल वार्डन का पहचान पत्र के अलावा हरियाणा पुलिस का नकली पहचान पत्र, हरियाणा पुलिस की वर्दी व चोरी करने के प्रयास में होने वाले औजार व कई मोबाइल बरामद हुए है। सतबीर की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह बराड़ के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

कैथल जेल के वार्डन सतवीर सिंह ने बताया कि उसने जेल कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर लिया हुआ है। सर्दियों की छुट्टी के चलते पत्नी व बच्चे पैतृक गांव धरौदी गए हुए हैं । मंगलवार शाम 7:00 बजे वह भी क्वार्टर के गेट पर ताला लगाकर खाना खाने के लिए चला गया। रात करीब 8:00 बजे वापस आया तो क्वार्टर के पास कोई लावारिस कार खड़ी दिखी। वहीं दूसरी मंजिल स्थित अपने क्वार्टर पर गया तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और जाली वाले दरवाजे के अंदर की कुंडी बंद थी । घर की सभी लाइटें भी बंद थी। उसे कुछ अनहोनी का एहसास हुआ और जाली वाले दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर आवाज लगा के अंदर कौन है और मेरे घर में क्या कर रहे हो। तभी अंदर घुसे व्यक्ति ने कहा कि जहां खड़े हो वही खड़े रहो। भागे या शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। सतबीर का आरोप है कि वह किसी तरह नीचे भागा और कॉलोनी वासियों को बुला लिया। इस बीच 5 मिनट का समय लगा लेकिन आरोपी दरवाजे की कुंडी तोड़कर तब तक छत के रास्ते से फरार हो गया। उसने क्वार्टर में जाकर देखा तो लोहे की अलमीरा के दरवाजे टूटी हुई थी करीब 14 तोले सोने के जेवर व 80 हजार नगदी चोरी हुई मिली।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

सतबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने छत पर जाकर भी देखा लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था तभी शक हुआ कि नीचे खड़ी कार चोर की हो सकती है इसलिए वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ कार्य के आसपास छिपकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगा करीब 50 मिनट बाद क्वार्टर से फरार होने वाले व्यक्ति आया और कार खोलें लगा जिसे उन्होंने मौके पर ही दबोच लिया।


Conclusion:कार से बरामद हुए नकली पहचान पत्र व हथियार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम जसविंदर बराड़ है और फरीदाबाद में जेल वार्डन के पद पर कार्यरत हैं । हाल में वह डेपुटेशन पर रोहतक जेल में है। कार की तलाशी लेने पर आरोपी की कार से जेल वार्डन का पहचान पत्र, हरियाणा पुलिस का पहचान पत्र, हरियाणा पुलिस के बाद लगी वर्दी, पेचकस , छेनी, हथोड़ा , पलास, नुकीले हथियार, कई मोबाइल, कई पेनड्राइव, लैपटॉप व लाल रंग का सूटकेस मिला। उसके पास से चोरी किए गए जेवरात व पैसे नहीं मिला। आरोप है कि आरोपी उन्हें कही रख कर आया है अथवा अपने किसी साथी को दे आया। जिला जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो आरोपी शाम 7:12 पर काले रंग की कार में आता दिखा। आरोपी कार लेने आया तो पुलिस की वर्दी में था।

कैथल के सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फरीदाबाद जेल के वार्डन जसविंदर पर जेल कर्मचारियों के क्वार्टर में चोरी के आरोप हैं। सतवीर की शिकायत मिली है उसके आधार पर चोरी का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.