कैथल: हरियाणा में बारिश का सितम जारी है. गुरुवार सुबह कैथल में तेज बारिश हुई. जिसके चलते शहर से नाले और सीवर ओवरफ्लो हो गए. पानी निकासी नहीं होने के चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया. कैथल में हुई बारिश ने प्रशासन के दावों की फिर से पोल खोलकर रख दी.
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के सरपंच का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इस वजह से अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई. पानी निकासी नहीं होने की वजह से अब घरों में पानी घुस आया है. जिसस लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. बता दें कि हरियाणा के करनाल जिले में भी बाढ़ से हालात बने हुए हैं. वहां भी लोगों का नाव के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. अब ऐसे ही हालात कैथल में बनते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 20 साल बाद आई इतनी बाढ़, फंसे लोगों का नाव से करना पड़ा रेस्क्यू