कैथल: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है. इस वायरस की वजह से हजारों लोगों की जान चुकी है. दुनिया के सबसे मजबूत देशों ने भी कोरोना वायरस के सामने घुटने टेक दिए हैं, कोरोना से निजात पाने के लिए कई देशों में लॉक डाउन है. लोग घरों के अंदर कैद हैं. इसी बीच एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है.
कैथल के अशोका गार्डन कॉलोनी में रहने वाली सुखविंद्र कौर सात समुंद्र पार पढ़ने गए अपने बेटे से उसके अंतिम समय से पहले मिलने के लिए तड़प रही है. हरप्रीत की मां को डर है कि कहीं उसके बेटे को कुछ हो ना जाए, और वो उससे मिल ना पाए.
ब्रेन ट्यूमर की आखिरी स्टेज पर है हरप्रीत
बता दें कि 29 साल का हरप्रीत सिंह 5 साल पहले स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था, एक साल पहले उसे ब्रेन ट्यूमर हो गया. हरप्रीत की तेजी से बीमारी बढ़ती गई. परिजनों के अनुसार अब तक हरप्रीत के 4 बड़े आपरेशन हो चुके हैं, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई चिकित्सकों का कहना है कि हरप्रीत सिंह का बचना मुश्किल है.
पीएम से लगाई गुहार
हरप्रीत की मां सुखविंदर कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को इंडिया लाया जाए. अगर ऐसा संभव नहीं है तो उसे अपने बेटे के पास ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए. वो अंतिम समय में अपने बेटे के पास रहना चाहती है और उसकी देखभाल करना चाहती है.
ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी