ETV Bharat / state

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर मारा छापा,जांच को भेजे सेंपल - कैथल बांसवाला गांव में छापा

कैथल के बांसवाला गांव में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग Haryana Health Department की टीम के साथ सीएम फ्लाइंग ने एक दूध डेयरी पर छापा मारा है. छापे के दौरान टीम ने दूध और घी सहित अन्य खाद्य सामान में मिलवाट होना पाया है.

Haryana Health Department
दूध डेयरी पर छापा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:25 PM IST

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के बांसवाला गांव में सीएम फ्लाइंग ने एक डेयरी पर छापा (Raid in Kaithal Banswala village) मारा. छापे के दौरान सीएम फ्लाइंग और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम (Haryana Health Department) ने मिलावटी दूध, घी बरामद को बरामद किया है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

कैथल दूध डेयरी में छापेमारी: विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल बांसवाला गांव में धूपसिंह नाम का शख्स अपने घर में ही मिलावटी दूध तैयार करता है और घर में ही अवैध तरीके से एक डेयरी चला रहा है. जैसे ही मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम रेड मारने के लिए डेयरी पहुंची तो उनको मौके से 600 ली. दूध,15 किलो घी और 12 पैकेट सूखे दूध के बरामद (Raid in Kaithal milk dairy) हुए. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी दूध : बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी दूध के कई मामले सामने आ चुके हैं. ग्रामीण एरिया से बड़ी मात्रा में दूध की सप्लाई शहरी क्षेत्रों में की जाती है. इसके अलावा ज्यादातर डेयरी से भी पैक होकर दूध शहर में आता है और फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड दोगुनी हो जाती है पर हैरानी की बात यह है कि इतनी दूध की पूर्ति कैसे पूरी होती है. ऐसे में साफ है कि मिलावटखोरी जोरों पर है और डेयरी संचालक नकली दूध बनाकर खूब मुनाफा काम रहे हैं.

फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार बताया कि दूध की डेयरी से चार सेंपल लिए गए है, जिसमें दूध का पैकेट, घी का पैकेट सहित खाद्य पदार्थ के सेंपल लेकर जांच को भेजा गया है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के बांसवाला गांव में सीएम फ्लाइंग ने एक डेयरी पर छापा (Raid in Kaithal Banswala village) मारा. छापे के दौरान सीएम फ्लाइंग और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम (Haryana Health Department) ने मिलावटी दूध, घी बरामद को बरामद किया है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.

कैथल दूध डेयरी में छापेमारी: विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल बांसवाला गांव में धूपसिंह नाम का शख्स अपने घर में ही मिलावटी दूध तैयार करता है और घर में ही अवैध तरीके से एक डेयरी चला रहा है. जैसे ही मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम रेड मारने के लिए डेयरी पहुंची तो उनको मौके से 600 ली. दूध,15 किलो घी और 12 पैकेट सूखे दूध के बरामद (Raid in Kaithal milk dairy) हुए. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी दूध : बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी दूध के कई मामले सामने आ चुके हैं. ग्रामीण एरिया से बड़ी मात्रा में दूध की सप्लाई शहरी क्षेत्रों में की जाती है. इसके अलावा ज्यादातर डेयरी से भी पैक होकर दूध शहर में आता है और फेस्टिव सीजन में इसकी डिमांड दोगुनी हो जाती है पर हैरानी की बात यह है कि इतनी दूध की पूर्ति कैसे पूरी होती है. ऐसे में साफ है कि मिलावटखोरी जोरों पर है और डेयरी संचालक नकली दूध बनाकर खूब मुनाफा काम रहे हैं.

फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. राजीव कुमार बताया कि दूध की डेयरी से चार सेंपल लिए गए है, जिसमें दूध का पैकेट, घी का पैकेट सहित खाद्य पदार्थ के सेंपल लेकर जांच को भेजा गया है. जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.