ETV Bharat / state

हरियाणा के शातिर ने विदेशी बैंकों को लगाया लाखों डॉलर का चूना, एक क्लिक में कर लेता है लाखों ट्रांसफर - leaked,

कैथल पूंडरी के रहने वाले कंप्यूटर हैकर ने चार साल में विदेशी कंपनियों के ई-मेल खातों को हैक करके धोखाधड़ी करते हुए लाखों डॉलर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए.

विदेशी बैंको के खाते से उड़ाए लाखों डॉलर
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Mar 5, 2019, 10:10 PM IST

कैथल: कंप्यूटर हैकर ने खुद की एक कंपनी का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में खाता खुलवाए. जिनमें वह विदेशी कंपनियों के खातों में कंप्यूटर की मदद से सेंध लगाने के बाद डॉलर औरयूरो ट्रांसफर कर लेता है. भारतीय मुद्रा के अनुसार आंकलन किया जाए तो पूंडरी निवासी हैकर्स रमेश कुमार एक बार कंप्यूटर हैक करके करोड़ों रुपए इधर से उधर कर लेता है.

विदेशी कंपनियों ने भारत सरकार के पास शिकायत भेजी. जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के उप सचिव वी.विश्वनाथन ने पूंडरी थाना में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.

वी.विश्वनाथन की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार वार्ड-6 पूंडरी के रहने वाले रमेश कुमार ने खुद को वलोरेन लिमिटेड कंपनी का मालिक बताते हुए 19 मई 2015 को रायफेसेन बैंक में खाता खुलवाया था. एक मई 2016 को उसने हांगकांग की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी का ई-मेल हैक कर 287652 यूएस डॉलर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. अगले दिन हड़पे गए डॉलर चीन की एक कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा दिए. रमेश ने दिखाया कि उसने चीन की कंपनी को भुगतान किया है, जबकि उसकी कंपनी इतना बड़ा व्यवसाय ही नहीं करती है.

undefined


इसके अलावा रमेश ने 26 अगस्त 2015 को एक अन्य बैंक में खाता खुलवाया. 12 दिसंबर 2015 को उसने जर्मनी की इंटरनेट कंपनी का ई-मेल हैक किया और 461255 यूरो अपने खाते में जमा कर लिए. आरोपी ने अगले ही दिन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से चीन के बैंकों में राशि ट्रांसफर करने का सात बार प्रयास किया, लेकिन बैंक द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के चलते आरोपी ऐसा नहीं कर सका और राशि जर्मन बैंक को वापस कर दी.

विदेशी बैंको के खाते से उड़ाए लाखों डॉलर


पूंडरी से हैक किए गए खाते

undefined

शिकायत में आरोप है कि रमेश ने कंपनी के खाते हैक करके धोखाधड़ी करने की नियत से ही बैंक में खाते खुलवाए थे. विदेशी कंपनियों को हैक करने की वारदात पूंडरी में हुई, इसलिए विदेशी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी. विदेशी कंपनियों ने मामले की शिकायत भारत सरकार के गृह मंत्रालय को दी. वहां से केस केंद्र सरकार के उप सचिव के पास, फिर मुख्य सचिव हरियाणा के पास आया. सरकार ने पुलिस महानिदेशक के पास शिकायत भेजी और पूंडरी थाना में केस दर्ज हुआ.


थाना पुंडरी एसएचओ धर्मपाल ने बताया कि उप सचिव वी.विश्वनाथन की शिकायत पर रमेश कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच इक्नॉमिक सैल के पास भेजी गई है. आरोपी के व्यवसाय और उसके निवास स्थान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

undefined

कैथल: कंप्यूटर हैकर ने खुद की एक कंपनी का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में खाता खुलवाए. जिनमें वह विदेशी कंपनियों के खातों में कंप्यूटर की मदद से सेंध लगाने के बाद डॉलर औरयूरो ट्रांसफर कर लेता है. भारतीय मुद्रा के अनुसार आंकलन किया जाए तो पूंडरी निवासी हैकर्स रमेश कुमार एक बार कंप्यूटर हैक करके करोड़ों रुपए इधर से उधर कर लेता है.

विदेशी कंपनियों ने भारत सरकार के पास शिकायत भेजी. जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के उप सचिव वी.विश्वनाथन ने पूंडरी थाना में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.

वी.विश्वनाथन की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार वार्ड-6 पूंडरी के रहने वाले रमेश कुमार ने खुद को वलोरेन लिमिटेड कंपनी का मालिक बताते हुए 19 मई 2015 को रायफेसेन बैंक में खाता खुलवाया था. एक मई 2016 को उसने हांगकांग की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी का ई-मेल हैक कर 287652 यूएस डॉलर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे. अगले दिन हड़पे गए डॉलर चीन की एक कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा दिए. रमेश ने दिखाया कि उसने चीन की कंपनी को भुगतान किया है, जबकि उसकी कंपनी इतना बड़ा व्यवसाय ही नहीं करती है.

undefined


इसके अलावा रमेश ने 26 अगस्त 2015 को एक अन्य बैंक में खाता खुलवाया. 12 दिसंबर 2015 को उसने जर्मनी की इंटरनेट कंपनी का ई-मेल हैक किया और 461255 यूरो अपने खाते में जमा कर लिए. आरोपी ने अगले ही दिन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से चीन के बैंकों में राशि ट्रांसफर करने का सात बार प्रयास किया, लेकिन बैंक द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के चलते आरोपी ऐसा नहीं कर सका और राशि जर्मन बैंक को वापस कर दी.

विदेशी बैंको के खाते से उड़ाए लाखों डॉलर


पूंडरी से हैक किए गए खाते

undefined

शिकायत में आरोप है कि रमेश ने कंपनी के खाते हैक करके धोखाधड़ी करने की नियत से ही बैंक में खाते खुलवाए थे. विदेशी कंपनियों को हैक करने की वारदात पूंडरी में हुई, इसलिए विदेशी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी. विदेशी कंपनियों ने मामले की शिकायत भारत सरकार के गृह मंत्रालय को दी. वहां से केस केंद्र सरकार के उप सचिव के पास, फिर मुख्य सचिव हरियाणा के पास आया. सरकार ने पुलिस महानिदेशक के पास शिकायत भेजी और पूंडरी थाना में केस दर्ज हुआ.


थाना पुंडरी एसएचओ धर्मपाल ने बताया कि उप सचिव वी.विश्वनाथन की शिकायत पर रमेश कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच इक्नॉमिक सैल के पास भेजी गई है. आरोपी के व्यवसाय और उसके निवास स्थान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

undefined
munish turan 

slug  - कैथल पूंडरी के रहने वाले कंप्यूटर हैकर ने चार साल में विदेशी कंपनियों के ई-मेल खातों को हैक करके धोखाधड़ी करते हुए लाखों डॉलर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए।

anchor -  इसके लिए आरोपी ने खुद की एक कंपनी का हवाला देते हुए विदेशी बैंकों में खाता भी खुलवाए। जिनमें वह विदेशी कंपनियों के खातों में कंप्यूटर की मदद से सेंध लगाने के बाद डॉलर व यूरो ट्रांसफर करता। भारतीय मुद्रा के अनुसार आंकलन किया जाए तो पूंडरी निवासी हैकर्स रमेश कुमार एक बार कंप्यूटर हैक करके करोड़ों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था। विदेशी कंपनियों ने भारत सरकार के पास शिकायत भेजी। जिस पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार के उप सचिव वी.विश्वनाथन ने पूंडरी थाना में आईटी एक्ट व धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
वी.विश्वनाथन की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार वार्ड-6 पूंडरी के रहने वाले रमेश कुमार ने खुद को वलोरेन लिमिटेड कंपनी का मालिक बताते हुए 19 मई 2015 को रायफेसेन बैंक में खाता खुलवाया। एक मई 2016 को उसने हांगकांग की एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी का ई-मेल हैक किया व 287652 यूएस डॉलर अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। अगले दिन हड़पे गए डॉलर चीन की एक कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा दिया। रमेश ने दिखाया कि उसने चीन की कंपनी को भुगतान किया है, जबकि उसकी कंपनी इतना बड़ा व्यवसाय ही नहीं करती। इसके अलावा रमेश ने 26 अगस्त 2015 को एक अन्य बैंक में खाता खुलवाया। 12 दिसंबर 2015 को उसने जर्मनी की इंटरनेट कंपनी का ई-मेल हैक किया और 461255 यूरो अपने खाते में जमा कर लिए। आरोपी ने अगले ही दिन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से चीन के बैंकों में राशि ट्रांसफर करने का सात बार प्रयास किया, लेकिन बैंक द्वारा समय पर की गई कार्रवाई के चलते आरोपी ऐसा नहीं कर सका और राशि जर्मन बैंक को वापस कर दी। 
पूंडरी से हैक किए गए खाते-
शिकायत में आरोप है कि रमेश ने कंपनी के खाते हैक करके धोखाधड़ी करने की नियत से ही बैंक में खाते खुलवाए थे। विदेशी कंपनियों को हैक करने की वारदात पूंडरी में हुई, इसलिए विदेशी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकी। विदेशी कंपनियों ने मामले की शिकायत भारत सरकार के गृह मंत्रालय को दी। वहां से केस केंद्र सरकार के उप सचिव के पास, फिर मुख्य सचिव हरियाणा के पास आया। सरकार ने पुलिस महानिदेशक के पास शिकायत भेजी और पूंडरी थाना में केस दर्ज हुआ।
वर्जन-
उप सचिव वी.विश्वनाथन की शिकायत पर रमेश कुमार नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच इक्नॉमिक सैल के पास भेजी गई है। आरोपी के व्यवसाय और उसके निवास स्थान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली।
धर्मपाल, एसएचओ थाना पूंडरी




Click 'Download images' to view images


Get your files
 
2 files
ACCOUNT HACKER_KAITHAL BYTE SHO PUNDRI.mp4
ACCOUNT HACKER_KAITHAL 1.mp4

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           
Last Updated : Mar 5, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.