कैथल: जिले में गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है. गुरुद्वारों में संगत मत्था टेक कर गुरुओं का आशीर्वाद ले रही है. ऐतिहासिक नीम साहब गुरुद्वारा में स्कूली बच्चों ने बड़ी अदब के साथ गुरु ग्रंथ साहब के सम्मुख माथा टेका. गुरु ग्रंथ साहब के सम्मुख स्कूली बच्चों ने धार्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
रक्तदान का हुआ आयोजन
वहीं गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कैथल के पेहोवा चौक पर निजी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
मीडिया से बातचीत करते हुए रक्तदान शिविर के आयोजकों और रक्तदाताओं मनिंदर सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मानवता की सेवा को लेकर ये विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है.
गुरु नानक देव जी ने दिया मानवता का संदेश
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता की सेवा करने और आपसी भाईचारा का उपदेश दिया था और आज उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. आज के समय जब लोग मजहब और धर्म के नाम पर लड़ते है लेकिन गुरु नानक देव जी ने कहा था कि सब मानस की एक ही जात है और दुनिया में सब से पहले हम इंसान है, इंसान को इंसान के काम आना चाहिए और आपस में प्रेम प्यार से रहने चाहिए.
डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि उन्होंने भी अपने जीवन में दो बार रक्त दान किया है और उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने लोगों से ट्रैफिक के नियमों की पालन करने की भी अपील की और कहा कि हेलमेट पहन के चले हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं आप की सुरक्षा के लिए है.
ये भी पढ़ें- ऑटो ड्राइवर अनिल सिखा रहे निस्वार्थ सेवाभाव, प्रकाश पर्व के दिन लोगों को मुफ्त में पहुंचाएंगे गुरुद्वारे