कैथलः गुहला चीका के वार्ड नंबर 10 और 13 के श्मशान घाट में मूर्ति लगाने के मामले को लेकर मंगलवार को कई समाजों के लोग एसडीएम गुहला से मिले और श्मशान घाट में मूर्ति लगाने का विरोध किया.
श्मशान में मूर्ति लगावने की तैयारी में कुछ लोग
मामले की जानकारी देते हुए खजान सिंह नाम के शख्स ने बताया कि श्मशान घाट सभी धर्मों का सांझा होता है और किसी एक देवी देवता की मूर्ति रखने पर लड़ाई-झगड़ा भी हो सकता है और कुछ शरारती तत्व लड़ाई झगड़ा कराने की फिराक में है.
वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका चीका में 10 लाख रुपये की ग्रांट का दुरुपयोग किया जा रहा है. वार्ड नंबर 11 के पार्षद और नगर पालिका के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से कुछ लोग श्मशान में देवी देवता की मूर्ति रखना चाहते हैं. जिससे एक दूसरे की धार्मिक भावना को भारी ठेस पहुंचेगी.
तरह-तरह की आशंकाओं से घिरे लोग
उसके बाद हर आदमी अपने अपने धर्म के अनुसार मूर्ति रखना चाहेगा और बाद में मूर्ति के हिसाब से श्मशान घाट में कोई पुजारी बैठाया जाएगा. जिसके बाद शमशान घाट सांझा ना रहकर किसी एक धर्म का होकर रह जाएगा.
वार्ड के लोगों ने यह भी आशंका जताई सि इसके बाद अन्य जातियों के लोगों को श्मशान घाट में संस्कार किए जाने पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है. इससे गांव में भविष्य में लड़ाई झगड़ा होने की आशंका है.
एसडीएम ने जांच का दिया भरोसा
मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि मामले को गहनता से जांच की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने गुहला के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड