कैथल: 5 जिलों की आशा वर्कर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर प्रदर्शन करेंगी. इसी कड़ी में गुहला चीका की तमाम आशा वर्कर बस में सवार होकर अंबाला के लिए रवाना हो गई हैं. इससे पहले आशा वर्करों ने शहर के मेन चौक शहीद उधम सिंह पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की थी.
बता दें कि पिछले लंबे समय से आशा वर्कर और पीटीआई टीचरों का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आशा वर्करों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी तक तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. वही आज 5 जिलों की आशा वर्करों ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: 23 अगस्त को 5 जिलों में होगी पीटीआई पदों के लिए लिखित परीक्षा, जानें नए नियम