ETV Bharat / state

कैथल: हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:57 PM IST

कलायत कस्बे में एक परिवार ने अपनी ही 15 साल की बच्ची की हत्या कर दी. बाद में बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार करने लगे. उसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती हुई चिता को पानी से बुझाया. परिवार के तीन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

kaithal police
kaithal police

कैथल: कलायत कस्बे के गांव बड़सीकरी में एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कलायत पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कलायत के गांव बड़सीकरी में हॉरर किलिंग मामले में एक 15 साल की लड़की को मार दिया गया है. बाद में परिजनों ने लड़की का अंतिम संस्कार शुरू किया.

उसके बाद कलायत डीएसपी और कलायत एसडीएम पुलिस बल के साथ गांव के श्मशान घाट पहुंचे और जलती हुई चिता पर पानी डालकर उसको बुझाया. उसके बाद अंदर से मृतक लड़की को निकाला गया. हालांकि लड़की का नीचे का हिस्सा काफी जल चुका था.

हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

पुलिस प्रशासन जब श्मशान घाट में पहुंचा तो कोई भी परिवार या गांव का व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, लेकिन थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी तो उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

परिवार के तीन आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस प्रवक्ता से जानकारी मिली की थाना कलायत अंतर्गत क्षेत्र के गांव बड़सीकरी कला में हॉरर किलिंग मामले में मृतक लड़की के परिवार के तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है. जिनसे पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है. काबू किए गए तीनों आरोपियों द्वारा अपना गुनाह कबूल कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: शराब के नशे में चार युवकों ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

कैथल: कलायत कस्बे के गांव बड़सीकरी में एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कलायत पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कलायत के गांव बड़सीकरी में हॉरर किलिंग मामले में एक 15 साल की लड़की को मार दिया गया है. बाद में परिजनों ने लड़की का अंतिम संस्कार शुरू किया.

उसके बाद कलायत डीएसपी और कलायत एसडीएम पुलिस बल के साथ गांव के श्मशान घाट पहुंचे और जलती हुई चिता पर पानी डालकर उसको बुझाया. उसके बाद अंदर से मृतक लड़की को निकाला गया. हालांकि लड़की का नीचे का हिस्सा काफी जल चुका था.

हॉरर किलिंग का शिकार बनी नाबालिग, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव

पुलिस प्रशासन जब श्मशान घाट में पहुंचा तो कोई भी परिवार या गांव का व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, लेकिन थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है. जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी तो उस आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.

परिवार के तीन आरोपी गिरफ्तार

कैथल पुलिस प्रवक्ता से जानकारी मिली की थाना कलायत अंतर्गत क्षेत्र के गांव बड़सीकरी कला में हॉरर किलिंग मामले में मृतक लड़की के परिवार के तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है. जिनसे पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है. काबू किए गए तीनों आरोपियों द्वारा अपना गुनाह कबूल कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: शराब के नशे में चार युवकों ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.