ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने किया आधा दर्जन जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार - कैथल सट्टेबाज अरेस्ट

कैथल पुलिस द्वारा गश्त के दौरान कई सट्टाबाजों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. मौके से 8 हजार 590 रुपए, ताश की गड्डी और 10 बोतल देशी शराब बरामद की गई है.

Gambling players arrested
जुआ व सट्टा खेलने के आरोप में आधा दर्जन आरोपी काबु
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 12:57 PM IST

कैथल: कैथल पुलिस ने गैरकानूनी धंधो पर लगाम लगाने के लिए देर शाम अभियान चलाया जिसमें कई लोगों पर कारर्वाई की गई. आपको बता दें कि जुआ व सट्टा खेलने वाले अवैध धंधो को बढ़ावा दे रहे असामाजिक तत्वों को एसपी लोकेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया. और मौके से 8 हजार 590 रुपये और एक जोड़ी ताश की गड्डी बरामद की. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रबंधक सीवन इंस्पेक्टर राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को गश्त के दौरान हेडकांस्टेबल शीशपाल तथा एसए ईएचसी जगदीश टीम को जुआ व सट्टे बाजी की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तिलकराज निवासी सीवन के मकान पर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने ताश खेल रहे आरोपी तिलकराज, सुभाष चंद, यश, धीरज और राजपाल सभी को काबू किया गया.

ये भी पढ़ें-बंद पड़ी फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग का छापा, रिफाइनरी से निकले तेल का होता था गोरखधंधा

पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 5400 रुपए तथा साथ ही 1140 रुपए नकदी सहित कुल 6540 रुपए जुआ राशी तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किए गये. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वहीं चौकी पुंडरी प्रभारी सबइंस्पेक्टर भागीरथ ने बताया कि चौकी पुंडरी पुलिस के हेडकांस्टेबल विजय कुमार व ईएसआई रमेश चंद की टीम द्वारा शाम को गश्त के दौरान एक और गुप्त सुचना मिलि थी. जिसके बाद पुरानी सब्जी मंडी पुंडरी में एक कन्फेक्शनरी दुकान के सामने छापा मारा गया तो सरेआम सट्टाबाजी कर रहे आरोपी विनोद कुमार को 2040 रुपए सट्टा राशी को साथ काबू किया गया.

पढे़ं: जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया

साथ ही पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पुंडरी पुलिस के ईएसआई बसंत कुमार की टीम द्वारा शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि खनौना रोड़ फरल पर स्थित ईंट भट्टे के नजदीक कुछ लोग सडक़ पर शराब बेच रहे है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ओमबीर निवासी फरल को काबु कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक कट्टे में 10 बोतल देशी शराब बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर चांच की जा रही है.

कैथल: कैथल पुलिस ने गैरकानूनी धंधो पर लगाम लगाने के लिए देर शाम अभियान चलाया जिसमें कई लोगों पर कारर्वाई की गई. आपको बता दें कि जुआ व सट्टा खेलने वाले अवैध धंधो को बढ़ावा दे रहे असामाजिक तत्वों को एसपी लोकेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया. और मौके से 8 हजार 590 रुपये और एक जोड़ी ताश की गड्डी बरामद की. पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रबंधक सीवन इंस्पेक्टर राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम को गश्त के दौरान हेडकांस्टेबल शीशपाल तथा एसए ईएचसी जगदीश टीम को जुआ व सट्टे बाजी की गुप्त सुचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा तिलकराज निवासी सीवन के मकान पर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने ताश खेल रहे आरोपी तिलकराज, सुभाष चंद, यश, धीरज और राजपाल सभी को काबू किया गया.

ये भी पढ़ें-बंद पड़ी फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग का छापा, रिफाइनरी से निकले तेल का होता था गोरखधंधा

पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से 5400 रुपए तथा साथ ही 1140 रुपए नकदी सहित कुल 6540 रुपए जुआ राशी तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किए गये. सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वहीं चौकी पुंडरी प्रभारी सबइंस्पेक्टर भागीरथ ने बताया कि चौकी पुंडरी पुलिस के हेडकांस्टेबल विजय कुमार व ईएसआई रमेश चंद की टीम द्वारा शाम को गश्त के दौरान एक और गुप्त सुचना मिलि थी. जिसके बाद पुरानी सब्जी मंडी पुंडरी में एक कन्फेक्शनरी दुकान के सामने छापा मारा गया तो सरेआम सट्टाबाजी कर रहे आरोपी विनोद कुमार को 2040 रुपए सट्टा राशी को साथ काबू किया गया.

पढे़ं: जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया

साथ ही पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना पुंडरी पुलिस के ईएसआई बसंत कुमार की टीम द्वारा शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि खनौना रोड़ फरल पर स्थित ईंट भट्टे के नजदीक कुछ लोग सडक़ पर शराब बेच रहे है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ओमबीर निवासी फरल को काबु कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक कट्टे में 10 बोतल देशी शराब बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर चांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.